ब्रेकिंग सोलन : युवती को टक्कर मारने के बाद बचने के किए कई प्रयास, लेकिन घायल के परिजनों ने मनीमाजरा से ढूंढ निकाले, पुलिस को सौंपा

सोलन। कल दोपहर के समय सपरून पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवती को टक्कर मार कर घायल करने के बाद पिकअप चालक और उसके साथियों ने होशियारी के साथ अपने आपको बचाने के लिए प्रयास तो किया लेकिन युवती के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर उनके मनीमाजरा से ढूंढ ही निकाला। कुछ देर पहले चालक समेत दो आरोपियों को लेकर परिजन सपरून पुलिस चौकी पहुंचे और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि इस मामले में अभी एक आरोपी की तलाश पुलिस को करनी होगी।

मिली जानकारी अनुसार कल रबौण क्षेत्र में तपन हुंडई में काम करने वाली यहीं की एक युवती जब दोपहर के समय बाहर निकली तो चंडीगढ़ की ओर से आ रही एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।

पिकअप हादसे के बाद वहां रुकी नहीं और चालक उसे अपने साथियों के साथ लेकर सीधे ठोडो ग्रांउड के पास पहुंचा और गाड़ी में थोड़ा बहुत काम करवाके दूसरे रास्ते से मनीमाजरा जा पहुंचा। आरोप है कि यहां उसने गाड़ी की डेकोरेशन करवाते हुए। उसकी अस्थायी नंबर प्लेट भी छिपा दी। गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए उन्होंने गाड़ी में कुछ स्लोगन भी लिखवा दिए है।

लेकिन घायल युवती के परिजन उन्हें खोजते हुए मनीमाजरा जा पहुंचे। दो युवकों को पकड़ लिया गया। गाड़ी को भी यहां पहुंचा दिया गया। अब से कुछ देर पहले युवती के परिजनों ने दो आरोपियों को सपरून पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी चालक का नाम मुकेश बताश गया है।

सोलन के एसपी ने बताया कि इस मामले में हिट एंड रन का मामला कल ही दर्ज कर लिया गया था। मामले की छानबीन की जा रही है। उधर तीनों आरोपी
शिमला के खड़ा पत्थर के निवासी बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मार कर हत्या! डल्ला-लखबीर गैंग ने ली जिम्मेदारी

परिजनों के अनुसार हादसे में घायल युवती की 18 अप्रैल को विवाह है। वह तपन हुंडई में नौकरी करती थी। कल वह आगे नौकरी न करने की जानकारी देने कंपनी में गई थी। उसे गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला ब्रेकिंग : खाई में समाई मारुति कार, ठियोग के दो दोस्तों की मौत, दो घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *