हल्द्वानी ब्रेकिंग : यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष जोशी चौकी में तलब, कटा चालान,

हल्द्वानी। यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष को भुवन जोशी का पुलिस ने पुलिस एक्ट में ढाई सौ रूपये का चालान काट दिया। उन्होंने नदी में मांस धो रहे एक व्यक्ति की वायरल वीडियो को शेयर कर दिया था। इस चक्कर में जोशी को दोपहर पौने दो बजे से चरा बजे तक चौकी में भी बैठना पड़ा। बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि कल ही उन्होंने प्रदेश की किसी भी सीट से सीएम तीरथ् सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात सोशल मीडिया पर डाली थी। सरकार ने वीडियो शेयरिंग के बहाने पुलिस पर दवाब डाल कर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की है। उनका कहना है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।
उक्रांद के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी भी सीट से लड़ने का बिगुल क्या बजाया सरकार दमन पर उतर आई । उन्होंने बताया कि इसकी एवज में सोशल मीडिया में किसी एक व्यक्ति का वीडियो शेयर करने के आरोप में उनका चालान काटा गया।
जोशी ने बताया कि पहले कोतवाली से फोन आया फिर भोटिया पड़ाव चौकी का एक सिपाही ने आकर बताया कि आपको भोटिया पड़ाव इंचार्ज ने बुलाया है। जनता से जुड़े होने और एक जागरूक नागरिक होने के कारण वे बिना सोचे समझे उस व्यक्ति के साथ पुलिस चौकी चले गए। वहां उन्हें पौने दो बजे से 4 बजे तक बैठाये रखा गया। जब सिपाहियों से बुलाने का कारण पूछा तो बोले हमें कुछ पता नहीं जब इंचार्ज साहब आएंगे वही बताएंगे ।
शाम के 4 बजे इंचार्ज आए और पता चला कि हमने सोशल मीडिया में किसी व्यक्ति का वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह हमारी नदी को गंदा कर रहा था, उनका कहना था कि सोशल मीडिया की देहरादून से मॉनिटरिंग की जा रही है कि इससे माहौल खराब होने का डर है। इसकी एवज में उनका ढाई सौ रूपये का चालान काटा गया।


जोशी का कहना है कि एक कानून के जानकार व्यक्ति को बिना किसी कारण के 2 घंटे पुलिस चौकी में बैठाया जा सकता है तो आम आदमी का क्या हाल होगा यह सोचने का विषय भी है। इस पूरे घटनाक्रम से जोशी ने कहा कि इससे वर्तमान सरकार की मानसिकता और उनकी दमनकारी नीति का पता चलता है।

यह भी पढ़ें 👉  2 मई 2024: आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *