न्यूज अपडेट : जयपुर के आमेर किले के वाच टावर पर बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या हुई 16, बीस घायल

जयपुर। जयपुर में तेज बारिश के बीच रविवार को आमेर महल में बने वॉच टावर पर बिजली गिरने से मौत का शिकार हुए लोगों की संख्या तीन से बढ़कर 16 हो गई है। कल शाम यहां घूम रहे 35 से ज्यादा टूरिस्ट आसमानी बिजली की चपेट में आ गए थे। जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आमेर किले और उसके आस-पास के इलाके में बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हुई है।

इससे पहले कल देर रात की हमारी खबर….

ब्रेकिंग न्यूज : आमेर महल के वाच टावर पर गिरी आसमानी बिजली, सेल्फी लेने पहुंचे 3 की मौत,35 से ज्यादा लोग घायल

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेज बारिश के बीच आमेर महल में बने वॉच टावर पर बिजली गिर गई। यहां घूम रहे 35 से ज्यादा टूरिस्ट इसकी चपेट में आ गए। कई लोग दीवार से नीचे झाड़ियों में गिर गए। ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की खबर लगते ही पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई। अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है। हालांकि, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।


भास्कर.कॉम के अनुसार रविवार को मौसम में आए बदलाव का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आमेर की पहाड़ियों पर पहुंचे थे। यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का सिलसिला चल रहा था कि अचानक बिजली गिर गई। इससे यहां खड़े लोग झुलस गए और अचेत हो गए। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। लेकिन यहां रेस्क्यू में लगे स्थानीय लोग तीन की मौत की बात कर रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू टीम तेजी से लोगों को नीचे उतारने के कोशिश में लगी है। वहीं, जिन्हें नीचे लाया जा चुका है, उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। कुछ को होश भी आ गया है, लेकिन कई अभी भी अचेत हैं।
रेस्क्यू के दौरान यह बात भी सामने आई है कि जिस समय बिजली गिरी, उसके झटके से वॉच टावर से कई लोग पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में भी गिर गए। उनके बचने की उम्मीद बेहद कम बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में भी वहां तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है। रात में यह काम बेहद कठिनाई भरा है, इसलिए ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse

sj media house 1

Sj media himachal

Sj media house 20

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *