लालकुआं…साले को यूरोपीय देश का बीजा दिलाने के नाम पर जीजा को लगाया एक लाख का चूना, केस दर्ज, पिथौरागढ़ के मूनाकोट का है आरोपी
लालकुआं। यहां निवासी एक व्यक्ति के साले को सउदी अरब का बीजा दिलवाने के नाम पर उससे एक लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। लालकुआं पुलिस ने पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ को भेजे गए शिकायती पत्र के मिलने पर उसे तहरीर मानते हुए पिथौरागढ़ के मूनाकोट निवासी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने पिथौरागढ़ के एसपी को शिकायती पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन घटनास्थल लालकुआं होने के कारण पिथौरागढ़ के एसपी ने मामले को लालकुआं कोतवाली भेज दिया।
तहरीर में लालकुआं निवासी कवींद्र सिंह कार्की ने बताया कि वर्ष 2021 में उनके साले देवेंद्र सिंह धामी ने उन्हें जानकारी दी थी कि पिथौरागढ़ के मूनाकोट का रहने वाला राजेंद्र सिंह राणा नामक व्यक्ति युवओं को यूरोपीय देशों में जाने के लिए बीजा दिलवा रहा है। लेकिन इसके लिए वह एक लाख रूपये एडवांस मांग रहा है।
हालांकि देवेंद्र धामी अब अपने प्रयासों से संयुक्त अमीरात चला गया है। तब कवींद्र सिंह कार्की ने राजेंद्र राणा से बात की और एक लाख में बीजा दिलवाने की बात तय हुई। देवेंद्र सिंह धामी ने तब राजेंद्र से कहा कि वह वीडियो बनाकर दे जिसमें वह कहे कि वह धामी का यूरोप का काम करवाने के लिए एक लाख रूपये ले रहा है। काम न होे पर रूपये वापस दे दिए जाएंगे। राणा ने ऐसा ही किया और कुछ ही दिनों में आधार कार्ड, पासपोर्ट के कापी और कहा गया वीडियो उन्हें व उनके साले देवेंद्र को भेज दिया।
अल्मोड़ा..बिजली कट : लोगों को 4 जुलाई तक करना होगा बिजली कटौती का सामना
इसके बादा कवींद्र ने राजेन्द्र सिह राणा के द्वारा भेजे गये एकाउट नम्बर पर उसकी पत्नी (हेमा राणा) एवं दो अन्य लोगो के एकाउंट मे एक लाख की धनराशि भेज दी । अब कवींद्र का कहना है कि एक साल बीत जाने के बाद भी देवेंद्र राणा ने न तो उनका काम ही किया और न ही पैसे वापस किए। जबकि उनका साला अपने प्रयासों से संयुक्त अरब में चला भी गया है।
उत्तराखंड…अपराध: रातों-रात फिर जोत दी सरकारी भूमि
कवीेंद्र के अनुसार जब उसने देवेंद्र से अपने पैसे वापस मांगे उसने उन्हें और उनके घरवालों को जान से मारने की धमकी दी, जिसकी रिकार्डिंग उनके पास है। लालकुआं पुलिस ने देवेंद्र राणा के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।
हिमाचल…प्रदेश में प्रवेश करते ही मानसून ने बदली दिशा,जानें वजह