हल्दूचौड़ न्यूज : देवरामपुर प्राइमरी स्कूल में हल्दूचौड़ आन लाइन संस्था ने लगाया आभा व आधार कार्ड बनाने का शिविर

हल्दूचौड़। हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था द्वारा ने आज प्राइमरी स्कूल देवरामपुर में आयुष्मान व आधार कार्ड बनाने का विशेष शिविर आयोजित किया। इस शिविर में डेढ़ सौ लोगों ने आधार व आयुष्मान भारत कार्ड बनवाए।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

संस्था के अध्यक्ष व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित जोशी ने बताया कि संस्था इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी आयोजित करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि लोगों को घर द्वार पर इन आवश्यक दस्तावेज बन जाने से ग्रामीणों का समय तो बचता ही है उन्हें परेशानी भी नहीं उठानी पड़ती।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

उन्होंने बताया कि ग्रामीण आज शिविर शुरू होते ही अपने दसतावेज लेकर शिविर में पहुंच गए थे। शाम तक डेढ़ से ज्यादा कार्ड बनाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *