जागरूकता कार्यक्रम @ चंपावत : नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूक किया
चम्पावत। जनपद के नेपाल सीमा से लगे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूंगरालेटी में किशोरावस्था में होने वाले बदलाव और मासिक धर्म की स्वच्छता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता खर्कवाल ने छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गए। समाज मे मासिकधर्म पर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का आह्वाहन किया।
जिला समन्वयक जीवन बगोली ने प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण रोकने और बालिका समानता की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जीवन कलोनी ने किशोरियो के बीच इस तरह के कार्यक्रमो के लिए विभाग का आभार प्रकट करते हुए सीमांत क्षेत्र में जागरूकता कार्यशालाओं की जरूरत बताते हुए विद्यर्थियों को ऐसे कार्यक्रमो का लाभ उठाने की बात कही।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हेम बहुगुणा ने विद्यार्थियों के बीच नशामुक्ति और पुनर्वास के साथ मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर मार्गदर्शन किया। आरकेएसके काउंसलर सावित्री राय ने छात्राओं की काउंसलिंग की। इस अवसर पर बबिता वर्मा, अनिता चंद,एस डी जोशी आदि उपस्थित रहे।