हिमाचल…मौसम: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार, तिंदी के पास हिमस्खलन से पांच वाहन फंसे

शिमला/रोहतांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के उदयपुर में तिंदी के पास हिमस्खलन से पांच वाहन फंस गए हैं। जलोड़ी जोत से बर्फ हटाकर छोटे वाहनों के लिए एनएच 305 आनी-कुल्लू बहाल कर दिया गया है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे।

हिमाचल…कैबिनेट : 8200 पदों को भरने की मंजूरी, मुख्यमंत्री आवास योजना में 1300 नए घर बनेंगे, जानें बड़े फैसले

मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। बुधवार को येलो अलर्ट के बीच बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 10 और 11 मार्च को भी धूप खिली रहने के आसार हैं। मनाली-केलांग-दारचा और उदयपुर-किलाड़ मार्ग भूस्खलन व हिमखंड से बार-बार बंद हो रहा है। अटल टनल के साउथ पोर्टल के धुंधी के पास रविवार रात को हुए हिमस्खलन को हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

बागेश्वर…सफलता : बागेश्वर से लापता बालिका हल्द्वानी में मिली

सोमवार को उदयपुर क्षेत्र के तिंदी से किलाड़ की ओर 10 किलोमीटर दूरी पर हिमस्खलन हुआ है। भूस्खलन के कारण कडू नाला के पास पहले से ही मार्ग अवरुद्ध है। ऐसे में अब रोहली और कडू नाले के बीच करीब पांच से छह वाहन फंस गए हैं।

उत्तराखंड…ठगी: फौजी बनकर टाइल्स खरीदने आया था, 75 हजार का चूना लगा गया दुष्ट

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

सूचना के बाद यहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस पोस्ट तिंदी से पुलिस टीम काम में जुट गई है। मार्ग खोलने के लिए बीआरओ की मशीन भी जुटी है। लाहौल प्रशासन ने पर्यटकों के फोर बाई फोर वाहनों को भी सोमवार से घाटी में प्रवेश करने की अनुमति दी है। तीन सप्ताह से बंद हाइवे-305 भी फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुल गया है।

उत्तराखंड…सुसाइड : दोस्त को दिलाया उधार बना युवक के लिए फांसी का फंदा

सोमवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 26.5, ऊना में 26.4, सुंदरनगर में 25.4, हमीरपुर में 25.3, नाहन-चंबा में 24.2, भुंतर में 23.4, कांगड़ा-सोलन में 23.0, धर्मशाला में 22.2, डलहौजी में 20.5, शिमला में 17.1, कल्पा में 13.0 और केलांग में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.7, कल्पा में 2.4, मनाली में 7.2, धर्मशाला में 8.4 और शिमला में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

हल्द्वानी…काउंट डाउन : 3 दिन शेष — इस बार आक्रामक राजनीति से कांग्रेस ने भाजपा को दिया दिया जवाब, मिल सकती हैं इतनी सीटें

हल्द्वानी…काउंट डाउन: 3 दिन शेष कई अच्छे कामों पर भारी पड़ गई भाजपा की ये गलतियां, मिल सकती हैं इतनी सीटें

हिम्मतपुर तल्ला के ये छोटे—छोटे भाई—बहन कर रहे दिवंगत पिता के सपने को साकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *