हल्दूचौड़ न्यूज : एनएसएस विशेष शिविर में चार्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस में पर्यावरण संरक्षण, कोरोना, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, कन्या भ्रूण हत्या, रक्तदान, स्वच्छता, जल संरक्षण, मतदाता जन जागरूकता, वृक्षारोपण, नमामि गंगे और वैक्सीनेशन आदि विषयों पर चार्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.मनोहर सिंह मुनौला ने स्वयंसेवियों को पोस्टर, चार्ट एवं रैलियों के माध्यम से जनता को कोरोना, पर्यावरण, स्वच्छता और रक्तदान के लिए अधिक से अधिक जागरुक करने को प्रेरित किया। चार्ट और पोस्टर प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.जयचंद्र कुमार गौतम, प्रोफेसर डॉ.एल.पी. वर्मा, प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे, डॉ.दीप्ति बिष्ट, डॉ.मनीषा कड़ाकोटी, डॉ.हेमलता गोस्वामी, डॉ.गीता तिवारी पाण्डे, डॉ.मंजु जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र कुमार रौतेला, राकेश, जयपाल, गणेश दत्त जोशी, उमाशंकर दुमका और राष्ट्रीय सेवा योजना के 58 स्वयंसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत आयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा किया गया।
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें एक क्लिक पर, और पाएं खबरें अपने मोबाइल पर
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI