कमल की मौत पर कांग्रेस तमतमाई @ हल्द्वानी : बेस चिकित्सालय की डायलिसिस कंपनी के खिलाफ हो कार्रावाई

हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना बेस होस्पिटल डायलिसिस सेंटर द्वारा मानवता को तार तार करने वाली घटना से कमल मंडल की मौत के जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में बेस होस्पिटल प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ पुतले को आग के हवाले कर दिया।


आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि सितारगंज निवासी कमल मंडल की चिकित्सालयच के प्रवेश द्वार पर मौत कलंकित करने वाला कृत्य है । साहू ने कहा कि डायलिसिस सेंटर की बदहाली की वजह से मरीजों को हमेशा परेशानियों से जूझना पड़ता है डाइलेजर को दस दस बार यूज करने से मरीजों की हालत बिगड़ रही। उनहोंने मांग की कि डायलिस कम्पनी का तत्काल टेंडर निरस्त किया जाये व कमल के मौत के सभी दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये।

हे राम @ बागेश्वर: नीलेश्वर वार्ड में 15 साल की छात्रा अपने ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर झूली, यह बताया जा रहा है कारण

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


युवा नेता पंकज कश्यप, सन्दीप भैसोड़ा, दीपा खत्री व किरन माहेश्वरी ने सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल अधीक्षक के बयान की आलोचना करते हुये तत्काल चिकित्सा अधीक्षक को हटाने की मांग की। इस दौरान कमल मंडल की आत्मा की शान्ति के लिये 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अरबाज खान, नन्दनी खत्री, सचिन राठौर, राहुल मंडल, अरशद खान, मो.फैजल व अंकित बाल्मीकि आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *