उत्तराखंड… #कोरोना ब्रेकिंग : प्रदेश में मिले 36 में से 26 केस पौड़ी और नैनीताल जिले में, अल्मोड़ा में दो नए केसों के साथ महामारी की वापसी

देहरादून। कई दिनों बाद कोरोना सूबे में दोबारा से पैर जमाता दिखने लगा है। आज पौड़ी व नैनीताल जिले में कोरोना विष्फोट हुआ है। अल्मोड़ा में भी कोरोना की वापसी हुई है। प्रदेश में कुल मिला कर आज 36 नए मामले सामने आए हैं। जबकि दस लोगों ने घर वापसी की है। इस तरह प्रदेश में अब 176 लोग विभिन्न चिकित्सालयों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। हल्द्वानी में नैनीताल रोड के एक चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचे संभवत: दूसरे प्रदेश के कम से कम पांच लोगों में कोरोना पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग अब उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री पता करने में जुट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


आज पौड़ी जिले में कोरोना का धमाका हुआ यहां पूरे 19 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। नैनीताल जिले में सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। देहरादून में आज 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। अल्मोड़ा व हरिद्वार में आज 2—2 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधमसिंह नगर में आज एक कोरोना सं​क्रमित मिला। पौडत्री में उक्त 19 लोग कहां मिले हैं यहा पता लगाया जा रहा है।

अलबत्ता नैनीताल जिले के हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचे कम से कम पांच लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। सीएमओ डा. भगीरथी जोशी ने बताया कि अभी मरीजों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। संभवत: यह लोग दूसरे प्रदेश के हैं। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे


राहत वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना की वजह से किसी संक्रमित की जान नहीं गई।

हल्द्वानी… #राजनीति: लगता है इस बार नैनीताल जिले की तमाम सीटों पर निर्दलीय कसेंगे भाजपा कांग्रेस और आप की नकेल, इन सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *