राहत वाली खबर : देश के अधिकांश हिस्सों में कम हुआ कोरोना का संक्रमण, मौतों की संख्या में आई स्थिरता, जानिए देश का हाल
नई दिल्ली। कुछ राज्यों को छोड़कर देश के शेष हिस्सों में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है। इन इलाकों में नए मामले कम हो रहे हैं और कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को 25 दिनों के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले आए हैं। कोरोना महामारी के चलते रोजाना होने वाली मौतों में कमी तो नहीं आई है, लेकिन उसमें वृद्धि भी नहीं हो रही है और लगभग स्थिरता आ गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार शाम आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 3.11 लाख नए मरीज मिले हैं, 3.62 लाख पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस दौरान 4,077 और लोगों की जान गई है। इससे पहले 21 अप्रैल को 2.95 लाख मामले पाए गए थे। कुल संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ 46 लाख 84 हजार को पार कर गया है। इनमें से दो करोड़ सात लाख 95 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,70,284 मरीजों की जान भी जा चुकी है।