कोरोना अपडेट : आज भी राहत देने वाले रहे उत्तरराखंड में कोरोना के ताजे आंकड़े, 38 नए रोगी मिले, कोई मौत नहीं, 59 ने की घर वापसी, अब 492 लोग उपचाराधीन
देहरादून। कोरोना के हवाले से आज भी उत्तराखंड राज्य के लिए राहत वाली खबर है। राज्य में आज कोरोना के 38 नए मामले सामने आए है। आज किसी भी कोरोना संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा। और 59 कोरोना संक्रमितों ने महामारी पर जीत हासिल करके घर वापसी की। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 342374 पहुंच गया है जबकि अभी तक 328476 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आज देहरादून जिले में 8, हरिद्वार में 6, नैनीताल व पिथौरागढ़ जिले में 3—3, टिहरी, बागेश्वर, चंपावत व चमोली में 2—2, अल्मोड़ा व रूद्रप्रयाग में 4—4 तथा उत्तरकाशी व उधमसिंह नगर में 1—1 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। पौडी में आज कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला।
अब राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 492 है। रिकवरी रेट 95.94 भी प्रतिशत पहुंच गया है।