नैनीताल… फिर होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का प्रयास

नैनीताल। ठगों के निशाने पर नैनीताल के पर्यटन व्यवसायी आ चुके हैं। नैनीताल में एक बार फिर एक होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का प्रयास का मामला सामने आया है। होटल के महाप्रबंधक की ओर से कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।

बागेश्वर…गुलदार ने बनाया तीन बकरियों को निवाला

जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल क्षेत्र स्थित होटल ला निवासी के महाप्रबंधक प्रशांत पांडे ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि ठगों ने उनके होटल की वेबसाइट को हैक कर उसी की तरह की एक नई वेबसाइट बना दी है।

काशीपुर…दुस्साहस: भरे बाजार नकाबपोश युवकों ने कर दी लाठी-डंडों से पीट—पीटकर कार सवार की हत्या

जिसमें होटल स्वामी का मोबाइल नंबर हटाकर कोई दूसरा ही नंबर डाल दिया गया है। इन नंबरों पर पर्यटकों से बुकिंग लेने के साथ ही उनसे पैसे भी ट्रांसफर कराने की कोशिश की जा रही है। उनकी वेबसाइट का डेटा भी रिकवर नहीं हो पा रहा। ऐसे में होटल में बुकिंग लेने वाले पर्यटकों के साथ ठगी का अंदेशा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल : सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र के शामपुर गांव निवासी अशोक कपूर बने Dream11 में करोड़पति

सुप्रभात… आज का पंचांग, आपकी इच्छाएं आपके दुखों का कारण तो नही, आज का इतिहास और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

यह भी पढ़ें 👉  सोलन खेल : राज्यस्तरीय अंडर-19 बास्केटवॉल में सोलन रनरअप

साथ ही इससे होटल की छवि को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। इसलिए जरूरी है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए वेबसाइट को हैकरों से मुक्त कराते हुए ठगी के प्रयास को रोका जाना चाहिए। वहीं मामले में मल्लीताल थाने के एसआई दीपक बिष्ट ने कहा कि होटल के महाप्रबंधक की शिकायत के आधार पर मामला साइबर को भेज दिया है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रूद्रपुर… पुलिस की गिरफ्त से फरार पॉस्को आरोपी गिरफ्तार


नैनीताल के होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने की कोशिशें बीते कुछ समय से तेजी से बढ़ रही हैं। दरअसल ठग प्रसिद्ध होटलों की वेबसाइट को हैक कर उसकी बुकिंग आईडी पर अपने नंबर डाल देते हैं। जिससे ग्राहक बुकिंग कराते हुए सारा पैसा ठगों के खाते में डाल देता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगा में नहाने के दौरान बहा दिल्ली का युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

हल्द्वानी…इंटक नेता व रोडवेज कर्मी एचआर बहुगुणा ने पानी की टंकी पर चढ़ कर खुद को गोली से उड़ाया, मौत

ग्राहक को होटल बुकिंग की फर्जी पर्चीमिल जाती है। पर जब ग्राहक होटल पहुंचतता है तो उसे पता चलता है कि उसके साथ ठगी हुई है। वहीं इस तरह की घटनाओं के कारण नैनीताल के पर्यटन के साथ ही होटल की भी काफी बदनामी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *