हल्द्वानी… चुनाव : सुबह दमुवाढूंगा तो शाम को तल्ली बमौरी, ऐसे हुआ कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश का चुनाव प्रचार

हल्द्वानी। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज वार्ड 36 (दमुवादूँगा) और वार्ड 9 (तल्ली बमोरी) अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर प्रचार किया।

प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे वार्ड 36 (दमुवादूँगा) अंतर्गत टेम्पो स्टैंड (जमरानी कॉलोनी) से वार्ड-36 की पार्षद चंपा देवी के नेतृत्व में हुई। इसके उपरांत हिमालय कॉलोनी, टीन सेड, देवनगर, शिवपुरी, मित्रपुरम, कुमाऊं कॉलोनी, गोकुल नगर जमरानी कॉलोनी गेट पर समापन हुआ।


एडवोकेट गोविन्द बिष्ट, लच्छू कुमार, विजय चंद्र, सूरज प्रकाश, विनोद कुमार, दीपा देवी, सीमा लोहनी, पुष्पा मेहता, मीनाक्षी नयाल, गीता देवी, हेमा देवी, मीना पवार पंकज, शंकर कोहली, अमर गोस्वामी, लक्की आर्य कैलाश चंद्र आदि ने वार्ड 36 अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रो में सुमित हृदयेश संग जनसंपर्क किया।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा


वहीं शाम 3 बजे वार्ड 9 (तल्ली बमोरी) अंतर्गत कलावती कॉलोनी चौराहे से पार्षद राजेन्द्र सिंह जीना के नेतृव मे जनसंपर्क की शुरुआत हुई। इस दौरान कलावती कॉलोनी, गांधी आश्रम, मथुरा बिहार, महेश नगर, विवेकानंद एनक्लेव से होते हुए आनंदपुरी फेस टू में जनसंपर्क का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

सुमित हृदयेश ने सभी स्थानीय क्षेत्रवासियों को भरोसा दिया कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के पदचिन्हों पर चलते हुए एक परिवार के सदस्य के रूप में हमेशा सबके मध्य उपस्थित रहने की बात कही।


इस दौरान प्रयाग दत्त भट्ट, तारा चंद गुररानी, महेश पांडे, गोपाल दत्त जोशी, प्रमोद फर्त्याल, सुरेंद्र चौधरी, राजन राठौर, ममता जोशी, पुष्पा बिष्ट, मंजू पांडे, गिरीश नैनवाल, दीपक गुणवंत, नवल जोशी, वीरेंद्र मेहरा, संजू गैरोला, गीता जोशी, पुष्पा मटियाली ने वार्ड 9 अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित प्रदेश संग जनसंपर्क किया।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

लालकुआं…चुनाव : हरदा के निकलते ही विरोधियों की खिलीं बांछे, अब इन मुद्दों दे रहे हवा, दुर्गापाल ऐसे निकाल रहे विपक्ष के गुब्बारे की हवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *