सोलन ब्रेकिंग : काटेज निर्माण कर रहे मजदूरों पर पहाड़ी से गिरा मलबा, एक की मौत, ठेकेदार-सुपरवाइजर पर मुकदमा

कसौली (सोलन) कसौली में बन रहे एक काटेज के पीछे पहाड़ी से आए मलबे के नीचे दब कर एक बिहार निवासी श्रमिक की मौत हो गई। हादसा स्थल पर मलबा उस वक्त गिरा जब कई मजदूर पहाड़ी के किनारे आरसीसी दीवार बनाने के लिए शटरिंग लगा रहे थे। मलबे में दबे मजदूर को मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उ़ चुके थे। कसौली पुलिस ने ठेकेदार व उसके सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।


मिली जानकारी के अनुसार कसौली में एक काटेज का निर्माण का ठेका हरियाणा के पंचकुला सैक्टर—11 के रहने वाले ठेकेदार राकेश कश्यप के पास है। बिहार के रहने वाले मजदूर मोहन कुमार ने पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि उसके अलावा साइट पर बिहार व झारखंड के 50—60 मजदूर काम करते हैं। मोहन कुमार के अनुसार शनिवार की शाम को साइट पर पहाड़ी के साथ एक आरसीसी दीवार के निर्माण के लिए शटरिंग बांधने का काम चल रहा था। इस काम में कई श्रमिक लगे हुए थे। इसी बीच अचानक पहाड़ी से बहुत सा मलबा साइट पर आ गिरा। बाकी मजदूर तो पहाड़ी से मलबा गिरना शुरू होते ही मौके से भाग निकले लेकिन बिहार के पूर्णिया जिले के कन्हौर गांव निवासी बबलू मलबे में दब गया।


बाद में एलएनटी मशीन के माध्यम से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मामला पुलिस तक पहुंचा तो पता चला कि ठेकेदार राकेश कश्यप ने यहां काम कर रहे श्रमिकों को हेलमेट व अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए हैं। बड़ी संख्या में उनकी साइट पर प्रवासी श्रमिक कार्य कर रहे थे लेकिन उनका पुलिस सत्यापन तक नहीं कराया गया था।


शिकायतकर्ता के बयान और पुलिस की प्राथमिक जांच में इस घटना के पीछे ठेकेदार राकेश कश्यप व सुपरवाइजर अनिल गुप्ता की लापरवाही व गफलत ही सामने आई। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने ठेकेदार व सुपरवाइजर के खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 336, 304A व 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बीच मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर... जनता वोट की चोट से देगी कांग्रेस को जवाब : महेंद्र धर्माणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *