ब्रेकिंग @ देहरादून : सुबह रानीपोखरी की जाखन नदी का पुल ढहा था, अब विकासनगर में जाखन गांव में बादल फटा, एक की मौत, यमुना में सिल्ट आने से 3 बिजली घर ठप
देहरादून। देहरादून जिले में विकासनगर के पष्टा क्षेत्र के जाखन गांव में बादल फटने की खबर है। मलगबे की चपेट में आने से एक मकान गिरने और उसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत की खबर भी आ रही है।
बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद आए मलबे से दर्जनों किसानों के खेतों में मलबा आने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। यहां के तीन बिजली घरों में भी बिजली का उत्पादन ठप हो गया है। अब मात्र दो पावर हाउसों छिबरौ और खोदरी में बिजली क उत्पादन चल रहा है। बताया गया है कि यमुना में सिल्ट आनो की वजह से बिजली घरों में बिजली उत्पादन रोका गया है।
देहरादून से खबर है कि विकासनगर में शीतला नदी उफान पर है। खुशालपुर में एक मकान का कुछ हिस्सा नदी में बह गया। बादल फटने से एक की मौत हो गई है। साथ ही सभी बरसाती नदियां उफान पर आ गईं हैं।