अल्मोड़ा…#आफत : काकड़ीघाट के निकट पहाड़ी से आया मलबा, वाहनों की आवाजाही ठप

अल्‍मोड़ा। आपदा के करीब 10 बाद भी अल्मोड़ा-हल्द्वानी के हालात नहीं सुधर पाए हैंं। बुधवार को लोहाली में मलबा आने के बाद काकड़ीघाट क्षेत्र में पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से आवाजाही ठप हो गई है।

एहतियातन रूट डायवर्ट कर दिया गया। ऐसे में प्रशासन आवागमन करने वालों से एहतियात बरतने की अपील कर रहा है।


भारी बारिश के बाद से जगह-जगह भूस्खलन होने से हाईवे पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीती शाम हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से मलबा व बोल्डर हाईवे पर आगे गिरे।

संयोगवश कोई यात्री वाहन चपेट में नहीं आया। एनएच विभाग ने पोकलैंड व लोडर मशीन की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया पर भारी मलवा होने तथा पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से बार-बार कार्य प्रभावित हुआ ऐसे में पहाड़ से तराई जाने वाले वाहनों को वाया रानीखेत तथा तराई से पहाड़ जाने वाले वाहनों को भवाली से डायवर्ट कर दिया गया।

कई बड़े वाहन रात भर फंसे रहे। बुधवार सुबह करीब 11बजे के आसपास मलबा हटाया जा सका तब जाकर यातायात सुचार हुआ। वहीं दोपांखी क्षेत्र में अभी भी हालात बिगड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ हवालबाग निवासी युवक गिरफ्तार

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *