अल्मोड़ा—— गोट वैली योजना के सम्बन्ध में हुई बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अल्मोड़ा – जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंश हेतु गौ सदनों की स्थापना व संचालन/एस0पी0सी0ए0/गोट वैली योजना के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दिनॉंक 31 जुलाई, 2023 तक सम्बन्धित विभाग ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विचरण कर रहे निराश्रित अलाभकारी गौवंश की गणना हेतु सर्वेक्षण कार्य समय से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि नवीन गौसदन शरणालय की स्थापना हेतु भूमि का चिन्हीकरण का कार्य समय से कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि गौसदनों का संचालन गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी ने पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम (एस0पी0सी0ए0) के अन्तर्गत आवारा कुत्तों का बधियाकरण करने के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बन्दरों के बधियाकरण किये जाने हेतु अपने विभाग से सम्बन्धित मशीन एवं उपकरणों की मरम्मत समय से की जाय ताकि बन्दरों का बधियाकरण किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने गोटवैली योजना हेतु चयनित लाभार्थियों की सूची में सहमति प्रदान की।

उन्होंने निर्देश दिये कि योजना का अतिशीघ्र क्रियान्वयन किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी संतोष पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 उदय शंकर, पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *