बागेश्वर न्यूज : जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला ने एएमए के आश्वासन के बाद आमरण अनशन को एक दिवसीय उपवास में बदला, धरना जारी
बागेश्वर। जिला पंचायत अध्यक्ष की कथित मनमानियों के खिलाफ आमरण अनशन करने पर आमादा जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला ने एएमए के आश्वासन के बाद आमरण अनशन को एक दिन के उपवास में बदल दिया। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जाएगा।
जिला पंचायत के नौ सदस्य बजट आवंटन में अनियमितता दूर करने की मांग को लेकर धरने पर हैं। उनका धरना प्रदर्शन को बुधवार को 21वें दिन भी जारी रहा। जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला ने बुधवार सुबह 11 बजे से आमरण अनशन की चेतावनी दी थी।
त्वरित टिप्पणी : अजय भट्ट की व्यक्तिगत उपलब्धि लेकिन राज्य का पीएम कैबिनेट में ओहदा गिरा, कैबिनेट मिनिस्टर का पद छिना, राज्यमंत्री का मिला
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह दस बजे आंदोलन स्थल पर पहुंच भी गईं। इस दौरान अनशन को लेकर आंदोलनरत सदस्य आपस में विचार विमर्श कर ही रहे थे कि एएमए डॉ. सुनील कुमार आंदोलन स्थल पर पहुंच गए।
कोरोना ब्रेकिंग : 77 नए केस, 104 लोगों की घर वापसी, एक भी मौत नहीं हुई पिछले 2 घंटों में कोरोना से
इससे पहले भी वे लगातार आंदोलनकारियों को समझाने में लगे हैं। इस बार उन्होंने सदस्यों को लिखित आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। पूर्व जिपं अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य हरीश ऐठानी ने बताया कि लिखित आश्वासन के बाद उन्होंने फिलहाल आमरण अनशन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
ब्रेकिंग न्यूज : चंडीगढ़,देहरादून और दिल्ली के लिये सरपट दौड़ीं बस
पहले दिन जिपं सदस्य धपोला ने बगैर अन्न जल के उपवास रखा। यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जाएगा। इस मौके पर जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, सदस्य सुरेंद्र खेतवाल, पूजा आर्या, रूपा कोरंगा, वंदना ऐठानी आदि मौजूद रहे।