लालकुआं…नशे का कारोबार : गरीबी और बीमारी के साथ नशे की आदत ने बना दिया स्मैक तस्कर,आठ लाख की स्मैक के साथ दबोचा गया
लालकुआं। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने लालकुआं में स्लीपर फैक्ट्री के पास से एक युवक से बड़ी मात्रा में स्मैक की चोप बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत आठ लाख रूपये आंकी ज रही एएसपी क्राइम हरवंश सिंह ने यहां पत्रकारवर्ता में पूरे घटनाक्रम से पत्रकारों को अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लालकुआं व हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में महंगे दामों में बेचने का धंधा करता था। पकड़ा गया युवक लालकुआं की नगीना कालोनी का रहने वाला है।
अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम हरबंस सिंह ने बताया कि शानिवार कि रात्रि पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के स्लीपर फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते के समीप आईटीबीपी केम्प के पास एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। उसके पास से पुलिस को 82 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू मिला।
युवक की पहचान बाबू हसन पुत्र मीर हसन के रूप में हुई है। वह लालकुआं की नगीना कालोनी क रहने वाला है। स्मैक तस्कर ने पुलिस को बताया वह गरीब है और बीमार रहता है जिसके पैर का आपरेशन भी हुआ है। वह स्मैक का नशा भी करता है। नशे और अन्य शौक को पूरा करने के लिए उसने स्मैक तस्करी का रास्ता अपनाया।
आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लालकुआं हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में महंगे दामों पर बेचता है। आरोपी को स्मैक उपलब्ध कराने वाले अन्य स्मैक तस्करों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ,कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई बलंवत सिंह कम्बोज, एसआई जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत,कास्टेबल कुंदन कठायत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, रमेश नाथ, अनिल शर्मा व तरूण मेहता शामिल थे।
भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट