रानीपोखरी न्यूज : घरों के ऊपर से गुजरती बिजली की लाइनें और गलियों में झूलते तार दे रहे हादसे को न्योता, बिजली विभाग मौन
रानीपोखरी। डोईवाला विघानसभा क्षेत्र के रानीपोखरी क्षेत्र में बिजली के लंबी दूरी के पोल व लोगों के घरों के ऊपर से गुजरने वाले विद्युत लाइनें लोगों के लिए जान का सवाल बनी हुई है। विभाग से कई बार इस मामले में पत्राचार करने के बावजूद अभ्ज्ञी तक विभाग इस मामले में कोई हरकत करता दिखाई नहीं पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी के अनुसार उन्होंने कई बार विभाग के पत्राचार भी किया है व अधिकारी मौके का निरीक्षण भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई खतरे का सबब बनीं यह विद्युत लाइनें हटाई नहीं जा सकी हैं। उनका कहना है कि विद्युत विभाग का सहयोग ग्रामीण स्तर पर बिल्कुल भी नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार कई जगह पेड़ तारों से ऊपर पहुंच गए हैं। लेकिन विभाग इन पेड़ों की छंटाई नहीं करवा रहा है। जिससे कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है। ग्राम प्रधान कहते हैं कि बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा सरकार के मंत्रियों के सामने भी समस्या उठाई जा चुकी है लेकिन लगता है कि सभी फाइलें विभाग में आकर कूड़े के ढेर में फेंक दी जाती हैं।