रानीपोखरी न्यूज : घरों के ऊपर से गुजरती बिजली की लाइनें और गलियों में झूलते तार दे रहे हादसे को न्योता, बिजली विभाग मौन

रानीपोखरी। डोईवाला विघानसभा क्षेत्र के रानीपोखरी क्षेत्र में बिजली के लंबी दूरी के पोल व लोगों के घरों के ऊपर से गुजरने वाले विद्युत लाइनें लोगों के लिए जान का सवाल बनी हुई है। विभाग से कई बार इस मामले में पत्राचार करने के बावजूद अभ्ज्ञी तक विभाग इस मामले में कोई हरकत करता दिखाई नहीं पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी के अनुसार उन्होंने कई बार विभाग के पत्राचार भी किया है व अधिकारी मौके का निरीक्षण भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई खतरे का सबब बनीं यह विद्युत लाइनें हटाई नहीं जा सकी हैं। उनका कहना है कि विद्युत विभाग का सहयोग ग्रामीण स्तर पर बिल्कुल भी नहीं मिल पा रहा है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : फिर छलांग मारी कोरोना ने, कल 18 मिले थे आज 31 मिले, 41 ने की घर वापसी, एक की मौत

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी


ग्रामीणों के अनुसार कई जगह पेड़ तारों से ऊपर पहुंच गए हैं। लेकिन विभाग इन पेड़ों की छंटाई नहीं करवा रहा है। जिससे कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है। ग्राम प्रधान कहते हैं कि बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा सरकार के मंत्रियों के सामने भी समस्या उठाई जा चुकी है लेकिन लगता है कि सभी फाइलें विभाग में आकर कूड़े के ढेर में फेंक दी जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *