लालकुआं…हाटाग्राम और देवरामपुर की सोलर फैंसिंग चढ़ी चोरों की नजर में, बैटरी व मोटरें उड़ा ले गए

लालकुआं। यहां के हाटाग्राम और देवरामपुर गांवों में वन विभाग द्वारा जंगल व खेतों के बीच लगाई गई सोलर फैंसिंग अब चोरों के निशाने पर आ गई है। यहां लगी टैन्टिकल सोलर फैन्सिंग की बैटरी व मोटर चोरों ने उड़ा ली। वन दरोगा ललित मोहन जोशी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कुल मिलाकर जंगल जानवरों से बचाव के लिए लगाई गई सोलर फैंसिंग ने ग्रामीणों को हाथियों से तो निजात दिलाई लेकिन चोरों से इसे बचाना मुश्किल हो गया है।

वन दरोगा ललित मोहन जोशी के अनुसार हाटाग्राम के अंतर्गत मानव व वन जीव संघर्ष को रोकने के लिए खेतों के किनारे टैन्टिकल सोलर फैन्सिंग लगाई गई थी जिनके पैनल काश्ताकारों के खेतों में ही लगाए गए थे। किसान स्वयं ही मशीन को चालू करते थे और सुबह होने पर इन मशीनों को बंद किया करते थे। 15 जुलाई को हाटाग्राम के काश्तकार बच्चीनाथ ने रात 10:00 मशीन को स्टार्ट किया लेकिन 16 जुलाई की सुबह जब वे मशीन बंद करने के लिए पैनल पर गए थे तो पैनल के बॉक्स से बैटरी व मशीन गायब थी।

हल्द्वानी…चोरों की शामत : इंद्रानगर में चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने तो रामनगर में डंपर की बैटरी चुराते युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन दरोगा को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गायब मशीन व बैटरी की तलाश शरू की गई। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी वन विभाग को न तो मशीन और न ही बैटरी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में स्थापित दूसरे टैन्टिकल सोलर फैन्सिंग के पैनलों की जांच करने का फैसल किया। जांच में पता चला कि देवरामपुर गेट के समीप स्थापित एक ओर पैनल से बैटरी व मशीन चोरी की गई है। पुलिस ने वन दरोगा के शिकायत पर मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: नालागढ़ के एक चंगर क्षेत्र के अभिपुर गांव में भीषण अग्निकांड, खेतों में लगी आग बुझाते बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *