उत्तराखंड… भाजपा और कांग्रेस में पहले आप—पहले आप का दौर, दावेदारों की निकल रही जान
देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट का दावा कर रहे कांग्रेस नेताओं को थोड़ा इंतजार और करना होगा। हाईकमान ने उत्तराखंड के उम्मीदवारों को लेकर आज प्रस्तावित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को टाल दिया। उम्मीद की जा रही है अब सीईसी की बैठक कल होगी। इस बैठक में पहली लिस्ट जारी की जा सकती है।
हैवानियत : 30 युवती-महिलाओं से गैंगरेप, पुलिस ने धर दबोचे आरोपी
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने सीईसी टालने की पुष्टि की। सूत्रों के अनुसार उम्मीदवारों का फैसले को टालने के पीछे रणनीतिक वजह भी बताई जा रही है। आज ही दिल्ली में भाजपा का पार्लियामेंट्री बोर्ड भी उत्तराखंड के प्रत्याशियों के पैनल पर चर्चा कर रहा है।
भाजपा इस बैठक के बाद कभी अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। कांग्रेस भी भाजपा की लिस्ट का इंतजार कर रही है। इससे प्रत्याशी चयन करने में कांग्रेस को कुछ और आसानी हो जाएगी।
जल्दबादी दिखा रही थी, वो अंतिम चरण में आकर उतना ही सुस्त हो गई। पहले कांग्रेस दिसंबर अंत तक पहली लिस्ट जारी करने का दावा कर रही थी। इसके बाद जनवरी के पहले हफ्ते में। अब 13 जनवरी से कांग्रेस के प्रदेश के शीर्ष ने दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी के साथ विचार विमर्श ही कर रहे हैं, लेकिन अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पाए। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस में 40 सीटों पर पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कैंप के बीच सहमति है। लेकिन 30 सीटों पर दोनों कैंप अपने अपने कैंडीडेट के लिए भिडे हुए हैं।
चंडीगढ़… ब्रेकिंग : चन्नी के रिश्तेदारों के घर ईडी की छापेमारी जारी, करोड़ो रूपये बरामद
प्रत्याशियों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के साथ विस्तार से मंथन हो चुका है। अब अंतिम निर्णय सीईसी और हाईकमान ने लेना है। हाईकमान को भी फैसला होगा, कांग्रेस उसके अनुसार ही आगे बढ़ेगी।