कोऑपरेटिव बैंक में लूट: 4 नकाबपोश हथियार दिखा 11.45 लाख रुपए ले उड़े, सिक्योरिटी गार्ड की राइफल भी छीन कर फरार

अमृतसर। अमृतसर अजनाला के गांव सुधार स्थित कोऑपरेटिव बैंक में बुधवार शाम 5 बजे के करीब 4 नकाबपोश लुटेरों ने हथियारों के बल पर 11.45 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। वापस जाते हुए लुटेरे सुरक्षाकर्मी की राइफल भी साथ ले गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन घटना के बारे में कोई भी सीनियर अधिकारी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा। पुलिस भी जांच का हवाला देते हुए अधिक जानकारी साझा नहीं कर रही।

चंडीगढ़… ब्रेकिंग : चन्नी के रिश्तेदारों के घर ईडी की छापेमारी जारी, करोड़ो रूपये बरामद

बैंक के सुरक्षाकर्मी गुरदेव सिंह ने बताया कि चार युवक एक कार में बैंक के बाहर आए थे। कोरोना के कारण मुंह ढके होने का शक नहीं हुआ। दो युवक कार से उतरे और बैंक के अंदर आ गए। उन्होंने बैंक में पैसे जमा करवाने की बात कही और फार्म मांगा।

ब्रेकिंग… यहां पुलिस ने बरामद किए 13 लाख के नकली नोट

उन्होंने उन्हें पैसे जमा करवाने के फार्म के बारे में बताया, लेकिन एक ने पिस्टल की बट मार घायल कर दिया और राइफल छीन ली। इसके बाद नकाबपोश सीधा ही बैंक मैनेजर के पास गए और बैंक में रखे 11.45 लाख रुपए लिए और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्थान में बीजेपी नेता को गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकी, 7 दिन में 5 करोड़ दो वरना मिलेगी मौत

प्रतापगढ़… हैवानियत : 30 युवती-महिलाओं से गैंगरेप, पुलिस ने धर दबोचे आरोपी

थाना रमदास के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि लुटेरों ने बैंक के सुरक्षाकर्मी को घायल कर दिया है और बैंक से 11.45 लाख रुपए लूट लिए। आरोपी जाते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए हैं। जिसके चलते लुटेरों की फुटेज नहीं मिल पाई। लेकिन आसपास व रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी और संडोली के बीच बनेंगे चार रेलवे प्लेटफार्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *