देहरादून… #ब्रेकिंग : वन विभाग की टीम ने हाथी बड़कला से रेस्क्यू किया “उड़ने वाला” सांप
देहरादून। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने हाथीबड़कला क्षेत्र से उड़ने वाले सांप को रेस्क्यू किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊषा कालोनी के बाद हाथी बड़कला क्षेत्र से इस तरह के सांप को रेस्क्यू किया गया है।
रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि जोशी ने बताया कि ब्रांज ब्लैक सांप को उड़ने वाला सांप भी कहा जाता है।
दरअसल वह उड़ता नहीं है लेकिन उसकी छलांग मारने की विशेष क्षमता के कारण उसे यह नाम दिया गया है। यह बिल्कुल भी जहरीला नहीं होता।
वन विभाग की टीम में टीम प्रभारी रवि जोशी और जितेंद्र बिष्ट शामिल थे।