चोरी के चार आरोपी नगदी, जेवर और कार के साथ गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी में पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा के घर से चोरी करने के आरोपियों को पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार, नगदी और लाखों रुपये के समान के साथ गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी हल्द्वानी के रहने वाले हैं। लालकुआं थाने में भगवत सिंह रावत निवासी किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया था कि दिनांक 24 अप्रैल को उनके घर का ताला तोड़कर चोर 30 हजार रुपये नगदी, सोने के जेवर, दो जोड़ी कान के झुमके, एक मांगटीका, एक पायल और एक लैपटॉप ले उड़े। मामले में मुकदमा जर्द कर जांच चौकी इंचार्ज हल्दूचौड़ गौरव जोशी को दी गई। शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फर्त्याल ने बताया कि पुलिस टीम ने 100-150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पाया कि मोटाहल्दू, डूंगरपुर और हल्दूचौड़ में बार-बार टाटा सफारी में चार युवक पहले घूम रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश - डोईवाला रोड पर जौलीग्रांट में मार्निंग वाक के निकले दो बुजुर्गों के अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत, यहां के थे रहने वाले

पुलिस टीम ने बेरीपड़ाव खुर्पिया फार्म मैदान के पास जंगल की तरफ किनारे खड़ी उक्त टाटा सफारी संख्या-यूके 04जी -7877 और उसमें सवार युवकों को घेरकर पूछताछ की। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम 19 वर्षीय उज्ज्वल सिंह परगाई पुत्र नन्दन सिंह परगाई निवासी देवलचौड़ चौराहा पेट्रोल पम्प के पीछे थाना हल्द्वानी, 19 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निकट महर्षि रोड कृष्णा फार्म हाउस देवलचौड़, थाना हल्द्वानी, 21 वर्षीय राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू पुत्र गोविन्द चौहान निवासी धनपुरी पंचायतघर थाना हल्द्वानी और 20 वर्षीय सुभाष दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ चौराहा थाना हल्द्वानी बताया।

चारों से पूछताछ पर जुर्म कबूल लिया। आरोपियों से जेवर, लैपटॉप, चेकबुक आदि बरामद हुआ है। बताया कि चारों ने मिलकर दिन में रेकी कर 21 अप्रैल की रात करीब 12.30 बजे से 02:00 बजे के बीच टाटा सफारी वाहन का प्रयोग कर मोटाहल्दू सकूलिया के घर में ताला तोड़कर चोरी की। आरोपियों ने पूर्व में हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में हुई चोरी की घटना भी कबूल की हैं। दो माह पूर्व उक्त आरोपी हल्द्वानी क्षेत्र के सेवानिवृत्त दरोगा के घर से लाखों रुपये की चोरी कर चुके हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और मात्र 26 दिन में उनकी जमानत भी हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन का वार्षिक अधिवेशन 14 को, जिम्मेदारियां बांटीं

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में से पहले आरोपी ऐसा घर ढूंढते थे जहां सदस्य बाहर कहीं घूमने गए हों। पुलिस ने बताया कि किसी कार के गैराज में काम करने वाले एक युवक से आरोपियों की दोस्ती है। उसी से यह लग्जरी कार मांग कर युवक बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरों को गिरफ्तार करने वाले वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गौरव जोशी, उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, मनीष कुमार, गुरमेज, अनिल शर्मा, भूपेंद्र शर्मा और लता जोशी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *