नालागढ़…ब्रेकिंग : ट्रक चालक के कंपनी ने दिया सेल्फ चेक, लेकिन एक छोटी सी गलती की वजह से फ्राड ने लगा दिया चूना, पुलिस में केस दर्ज, सीसीटीवी में कैद घटना

नालागढ़। एक तरफ बढ़ते डीजल की मार और सरकार द्वारा लगाए जा रहे अलग-अलग तरह के टैक्स से पहले ही ट्रक ऑपरेटर परेशान चल रहे हैं और उसके बाद अगर 1 महीने तक दिन रात जागकर बाहरी राज्य ले जाकर कमाया गया पैसा भी उनके हाथ ना लगे तो क्या होगा।


ऐसा ही एक मामला ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ के तहत एक ट्रक चालक के साथ पेश आया है आपको बता दें कि चोंकीवाला में स्थित एक निजी कंपनी से अपने ट्रक का किराए का चेक लेकर अवतार नामक ट्रक चालक पंजाब नेशनल बैंक में चेक को कैश करवाने के लिए अपने खाते में लगाने के लिए बैंक द्वारा बाहर रखे गए चेक बॉक्स में चेक डाल कर वापिस निकल गया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा फ्राड

लेकिन जब कई दिनों तक ट्रक चालक के खाते में किराए का पैसा नहीं आया तो वह बैंक में पहुंचा, तब बैंककर्मियों बताया कि आपका यहां पर कोई भी चेक नहीं आया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

हल्द्वानी…लोजी : अब बिना मास्क के पास गए या सार्वजनिक स्थान पर थूका तो 500 से 1000 के बीच ठुकेगा जुर्माना, नैनीताल डीएम ने जारी किए आदेश


जब पीड़ित द्वारा मामले को लेकर पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत दी गई और उसके बाद तब सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि पीड़ित पहले बैंक में जाकर चेक बॉक्स में चेक डाल देता है और उसके बाद वह वापस चला जाता है। उसे कुछ ही देर बाद एक मोटा सा व्यक्ति वहां पर आता है और बैंक की एक कर्मी से मिलकर यह कहकर चेक ले जाता है कि उसका चेक सेल्फ और उसे वापस दे दिया जाए।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा फ्राड

हल्द्वानी…लोजी : अब बिना मास्क के पास गए या सार्वजनिक स्थान पर थूका तो 500 से 1000 के बीच ठुकेगा जुर्माना, नैनीताल डीएम ने जारी किए आदेश

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

बैंक वालों ने भी किसी अन्य व्यक्ति को पीड़ित ट्रक चालक का चेक थमा दिया। उस पर व्यक्ति द्वारा किसी अन्य बैंक में जाकर उसको कैश करवा लिया गया और पीड़ित अब एक एक रात जागकर कमाए गए इमानदारी के पैसे को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़ित ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से उनके उसके साथ हुए फ्रॉड को लेकर जहां कार्रवाई की मांग रखी है वही अपने पैसे की भी रिकवरी की गुहार लगाई है।

उत्तराखंड…कोरोना कम बैक : सरकार अलर्ट मोड पर, नईएसओपी होगी जारी, सैंपलिंग होगी दोगुनी


हालांकि इस बारे में जब हमने एसपी बद्दी मोहित चावला से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा और पीड़ित को उसका पैसा वापस दिलाने की पुलिस कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार
पीड़ित

इलैक्ट्रिक स्कूटर में फिर लगी आग, इलैक्ट्रिक व्हीकल बाजार में हड़कंप


पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर रोतेश सैनी से बातचीत की तो उनका कहना है कि अवतार सिंह के साथ चेक का फ्रॉड हुआ है और उसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वह जांच कर रही है जब उनसे पूछा गया कि अगर किसी भी व्यक्ति का चेक किसी अन्य व्यक्ति को दें तो उस व्यक्ति की पहचान के लिए बैंक कर्मी या अधिकारी यह जांच नहीं करते कि यह वही व्यक्ति है या नहीं है तो इस पर उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया उल्टा यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि वह इस मामले में कुछ नहीं बोल सकते, उन्होंने कहा कि सोलन में बैठे उनके पीआरओ से बातचीत की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *