अल्मोड़ा—-क्रांति दिवस के पर निकलेगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान यात्रा

अल्मोड़ा- क्रांति दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा निकाली जाएगी उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अधिकार संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
अल्मोड़ा रविवार को आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के दिन नंदा देवी प्रांगण से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान यात्रा निकाली जाएगी यहां यात्रा प्रात 11:00 बजे से प्रारंभ होगी जो मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क अल्मोड़ा में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ समाप्त हो जाएगी, उसी दिन इस वर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारिका का भी विमोचन रैमजे इंटर कॉलेज के मुख्य सभागार में किया जाएगा जिसके लिये शीघ्र ही संगठन के पदाधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री से विमोचन के विषय में आमंत्रित करेंगे व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन सम्मान यात्रा में संगठन का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा स्वतंत्रता संग्राम सम्मान यात्रा में अल्मोड़ा के सभी सामाजिक संस्थाओं संगठनों और राजनीतिक संगठनों पूर्व सैनिकों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा तथा स्कूली बच्चों को जोड़कर देश प्रेम के लिए जागृत किया जाएगा ।

बैठक में संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडे ने बताया कि इस वर्ष सम्मान यात्रा उत्तराखंड में विभिन्न जनपदों से आए उत्तराधिकारी लोग शामिल होंगे और इस यात्रा को उत्तराखंड में सेनानी सम्मान यात्रा बनाया जाएगा जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी शामिल होंगे बैठक में स्मारिका के मुख्य संयोजक कर्नल रवि पांडे कमलेश पांडे हितेश तिवारी पुष्कर प्रसाद पांडे विनय पांडे पुष्पा गैलाकोटी सरस्वती राणा भगवती नेगी विनोद शर्मा नेहा बंगारी कैलाश वर्मा ताराचंद साह अजय बोरा किशन चंद्र जोशी बिपिन चंद्र जोशी पीसी पंत नंदन सिंह कार्की भरत पांडे पूरन चंद भट्ट शिवेंद्र गोस्वामी राधा तिवारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड …सड़क हादसे में इकलौती बेटी की मौत, माता- पिता घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *