हल्द्वानी ब्रेकिंग : हिंसाग्रस्त इलाकों में घूम रहे फ्रांसीसी पत्रकार का वीजा कब्जे में लिया

हल्द्वानी। हल्द्वानी के हिंसाग्रस्त रहे वनभूलपुरा क्षेत्र में घूम रहे एक फ्रेंच पत्रकार का पासपोर्ट और वीजा पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि युवक जर्नलिस्ट वीजा पर भारत आया है। पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद कागजात वापस सौंप दिए जाएंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फ्रांस मूल के एक व्यक्ति को बुधवार को वनभूलपुरा क्षेत्र में घूमते देखा गया था। लोगों ने विदेशी व्यक्ति को घूमते देखकर पुलिस को सूचना दी।

बताया गया है कि फ्रांस मूल के इस व्यक्ति ने बीती आठ फरवरी को वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। यहां उसने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनसे जानकारी ली। उसने लोगों से सवाल किए और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।

विदेशी व्यक्ति के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में घूमने की जानकारी मिलने पर वनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस व्यक्ति के बारे में जानकारी ली। उस समय फ्रांस मूल के इस व्यक्ति के साथ कई सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद थे।

पुलिस ने फ्रेंच व्यक्ति से उसके पासपोर्ट और वीजा जांच के लिए मांगे हैं। सूत्रों ने बताया कि यह फ्रेंच व्यक्ति पत्रकार है और पत्रकार वीजा पर ही भारत आया है। यहां तक कि खुफिया तंत्र की जांच में भी दस्तावेज कानूनी मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

वनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी या उसे हिरासत में लेने की बात निराधार है। अभी सिर्फ उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरह से निगरानी रखी जा रही है। किसी भी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी पर खुफिया विभाग को जांच पड़ताल और छानबीन के निर्देश हैं। इस लिहाज से ही जांच की गई है। विदेशी व्यक्ति के दस्तावेज सही पाए गए हैं। इस व्यक्ति को हिरासत में लेने की बात महज अफवाह है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : चलती ट्रेन के गेट पर मोबाइल छीना, लूट का शिकार युवक की गिरकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *