हिमाचल ब्रेकिंग : सरकार पर संकट टालने के बाद पहली बार सोलन के धर्मपुर में गरजे सुक्खू, बोले -गद्दारों को जनता देगी जवाब 

धर्मपुर (सोलन)। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीजेपी के आपरेशन लोटस से पार पाकर पहली बार सोलन के धर्मपुर में कांग्रेस के जिले भर के चारों विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी की लाइन से अलग जाकर राज्यसभा चुनावों में बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने वाले विधायकों को गद्दार करार दिया।

उन्होंने दावा किया की जनता के सहयोग से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल तक कार्य करेगी। उन्होंने धर्मपुर के विधायक विनोद सुल्तानपुरी की मांग पर धर्मपुर में आई पी एच का मंडल कार्यालय खोले जाने का भी ऐलान किया।

इस मौके पर सोलन के विधायक कर्नल डा. धनीराम शांडिल, अर्की के विधायक व सी पी एस संजय अवस्थी, दून के विधायक व सी पी एस रामकुमार व धर्मपुर के विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों की चोरी करके बीजेपी हिमाचल में अपनी सरकार बनाना चाह रही थी। लेकिन उसकी मंशा कॉग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी जैसे ईमानदार विधायकों की वजह से पूरी नहीं हो सकी।

इस बहाने गद्दार विधायकों के चेहरे पर पड़ा पर्दा हट गया। उन्होने कहा कि अब हमारी सरकार पर कोई संकट नहीं है और उनकी सरकार पूरे पांच साल जनता के सहयोग से प्रदेश की सेवा करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर बुशहर न्यूज : पुलिस पहुंची हत्यारे के करीब, जल्दी हो सकता है रीता हत्याकांड का खुलासा

सी एम ने कहा कि धन का ख्वाब देखने वालों को रात को नींद नहीं आती। जबकि जितना है उसमें गुजारा करने वाले निश्चिन्त होकर सोते हैं। सी एम बोले हेलीकोप्टर में उडने वाले आज कहीं के नहीं रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : निर्झर ने बुजुर्ग मतदाताओं के घरों में जाकर मतदान की अपील की

आने वाले लोक सभा चुनावों में हिमाचल की जनता ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी की मांग पर आई पी एच का डिवीजन भी धर्मपुर में खोलने का ऐलान भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड से नाबालिगा को ले भागा युवक हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार, पीड़िता भी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *