बागेश्वर… #लो कल्लो बात: गोल्डी और अमूल के सैंपल फेल, खाद्य विभाग पहुंचा कोर्ट

बागेश्वर। यदि आप नामी कंपनियों के मसाले व दूध का उपयोग करते हैं तो संभल कर करिए।
खादय सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में गोल्डी चिली पाउडर को असुरक्षित व अमूल मोती मिल्क का नमूने को अधोमानक पाते हुए निर्माता के खिलाफ वाद दायर किया है।

काशीपुर… #ऐलान : पीएम मोदी की हल्द्वानी में होने वाले रैली में होगा काशीपुर से मुरादाबाद और काशीपुर से रामपुर जाने वाले बाईपास का शिलान्यास : सीएम धामी

अभिहीत अधिकारी डा प्रकाश चंद्र फुलारा ने बताया कि पांच दिसंबर 2020 को तत्कालीन खादय सुरक्षा अधिकारी डा प्रकाश चंद्र फुलारा ने भकुनखोला से गोल्डी चिली पाउडर का नमूना लिया तथा इसे जांच हेतु राजकीय औषधि एवं खादय परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया।

कोहिमा… #नगालैंड में बवाल : सुरक्षा कर्मियों ने आतंकवादी समझ 12 लोगों को गोली मारी, ग्रामीणों ने सेना के वाहन फूंके, एक जवान शहीद

जिसके द्वारा नमूने को अधोमानक घोषित किया गया। जिसे कंपनी द्वारा पुनः रैफरल लैब से जांच कराया जिस पर भी नमूना असुरक्षित पाया गया। नमूने में आइल सोलेबिल सिंथेटिक कलर पाया गया जो कि असुरक्षित है। नमूने से संबंधित खादय कारोबारकर्ता के खिलाफ खादय सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने अपर न्यायाधीश गरूड के न्यायालय में वाद दायर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : ढाई वर्ष में सूबे से 893 महिलायें, और 82 बालिकायें गायब

रामनगर… #कार्रवाई : तीन लाख की सागौन और खैर की लकड़ी पकड़ी, ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

वहीं एक अन्य मामले में अमूल मोती टोण्ड मिल्क का नमूना लेकर जांच हेतु राजकीय औषधि एवं खादय परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जिसमें सोलिड नोट फैट न्यूनतम मात्रा से कम पाया गया। तथा इसे अधोमानक घोषित किया गया। जिस पर खादय कारोबार कर्ता के खिलाफ खादय सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने न्याय निर्णायक अधिकारी के न्यायालय में वाद दायर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : करंट लगने से लाइनमैन झुलसा

हल्द्वानी… हे भगवान : फिर पकड़ी गई हल्द्वानी की फूलन देवी, चुराई गई रकम भी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *