काशीपुर… #ऐलान : पीएम मोदी की हल्द्वानी रैली में होगा काशीपुर से मुरादाबाद और काशीपुर से रामपुर जाने वाले बाईपास का शिलान्यास : सीएम धामी

काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार काशीपुर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने लाखों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने दौरे के तहत काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में रामनगर रोड पर बने अस्थायी हैलीपैड पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, पूर्व सांसद बलराज पासी और किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी थे। जहां से वह चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी के घर उनके पुत्र और पुत्रवधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज मैदान पहुंचे जहां उन्होंने 3775.12 लाख की 12 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 7969.36 लाख रुपये के 17 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।


इसके बाद उन्होंने वहां एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ”आज मुख्य सेवक के रूप में कार्य करने पर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आप सबका प्रेम देखकर मैं भावविभोर हुआ हूँ। मैं इस कार्यक्रम में मुख्य सेवक के रूप में आप सबका आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचा हूं। आज मेरे द्वारा 137 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास आज किए गए हैं। हमने अब तक 500 से भी अधिक लोक हितकारी फैसले लिए हैं और उत्तराखंड जब तक देश का नंबर वन प्रदेश नहीं बन जाता तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा। हमारा सपना उत्तराखंड को देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का है। राज्य सरकार ने समाज के हर तबके के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। चाहे वह पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे बढ़ोत्तरी करने का हो या आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स, भोजन मताओं के मानदेय को बढ़ाने का कार्य किया है।


हमने नई खेल नीति के तहत किराये से लेकर खाने और रहने की खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था की है। उत्तराखंड में ऋषिकेश में बने एम्स में इलाज करने के जाने के लिए कुमाऊं के लोगों को समय लगता है, इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करके कुमाऊं में एम्स की एक और शाखा खोलने के लिए कहा और उन्होंने कुमाऊं में एम्स के सेंटर खोलने की अनुमति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आप सभी की तरफ से धन्यवाद करता हूं। काशीपुर से मुरादाबाद और काशीपुर से रामपुर जाने वाले बाईपास का शिलान्यास आगामी समय में हल्द्वानी में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान होने वाला है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय बनाने का काम हमने किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोगों को मकान देने का काम किया है तथा किसान सम्मान निधि योजना के तहत धनराशि देने का काम किया है। कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना लाने का काम हमने किया है जिसके तहत उन बच्चों को प्रत्येक महीने 3000रूपये की धनराशि दी जाएगी। हम चाहते हैं कि स्वयं सहायता समूह बहुत तेजी से आगे बढ़े।”
सीएम धामी ने कहा कि ”अगर हम बेरोजगारी खत्म करना चाहते हैं सरकारी नौकरियां सीमित हैं इसलिए हमारी सरकार ने तय किया है कि स्वयं सहायता समूह को 5000रूपये बिना किसी ब्याज दर के प्रदान करने का कार्य किया है। उद्योगों और सरकार के बीच विवाद खत्म करने के लिए सरकार काम कर रही है। उत्तराखंड देश का आदर्श राज्य बने इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। अभी तक 1 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत हो चुकी हैं। विकास यात्रा मेरी निजी यात्रा नहीं है।”


इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि काशीपुर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो भी योजनाओं का पुलिंदा दिया गया है उस पर विचार किया जाएगा और उसे अपने एजेंडे में शामिल किया जाएगा। हमारे सामने राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इन क्षेत्र की मांग को देखते हुए कुमाऊं क्षेत्र में मेरे द्वारा एम्स की एक शाखा खोलने का निवेदन किया था जिसे उन्होंने स्वीकार किया है। सभी लोगों से विचार विमर्श करने के बाद और बातचीत करने के बाद एम्स के लिए जो भी स्थान बनेगा, सभी की आवश्यकता के अनुरूप और सबकी भावनाओं के अनुरूप आसपास ही बनेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कम समय में ज्यादा काम करना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर पहुंचने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा हेलीपैड पर जो बनाए गए सुरक्षा घ्रेरे की की उस वक्त धज्जियां उड़ गई, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए बनाए गए हेलीपैड पर ही पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी फोटो खिंचवाने की होड़ में सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर आगे बढ़ते चले गए। ऐसे में मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और पूर्व सांसद बलराज पासी के अलावा पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा नगर निगम काशीपुर की मेयर उषा चौधरी समेत भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद

​हल्द्वानी… हे भगवान : फिर पकड़ी गई हल्द्वानी की फूलन देवी, चुराई गई रकम भी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *