इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग … सरकार ने कंपनियों को दिए नए वाहन लॉन्च न करने के निर्देश, जल्द आएगी नियमावली, लगेगा जुर्माना
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की कई घटना में हो रही बढ़ोतरी से परेशान सरकार ने फिलहाल नए इलैक्ट्रिक वाहनों की लांचिंग पर रोक लगा दी है। सरकार का कहना है कि कंपनियों को नए वाहहनों की लांंचिंग से पहले यह तय करना चाहिए कि वाहन पूरी तरह से सुरक्षित है।
आज तक.कॉम के अनुसार इन घटनाओं को लेकर हाल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के साथ एक बैठक की।
राष्ट्रीय…कोरोना की दस्तक : देशभर में मिले 3377 नए मामले, साठ कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा
खबर के मुताबिक सरकार ने अपने मौखिक आदेश में कहा है कि फिलहाल सभी कंपनियां अपने वाहनों की लांचिंग को टाल दें।अभी तक देश में दो दर्जन से अधिक ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिनमें इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगी। इन हादसोंमें अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग घायल हो चुके है।
काम की बात… मैट्रेस खरीदते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगी आरामदायक नींद
इससे पहले परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कंपनियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए थे कि वे डिफेक्टिव वाहनों को बाजार से वापस लें और उनके पाई गई गड़बड़ियों को दूर करें। नितिन गडकरी ने बताया था कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वे एक एक्सपर्ट कमेटी भी बना रहे हैं जो हादसों को रोकने के बारे में अपने प्रस्ताव मंत्रालय को देंगे।
उत्तराखंड…सूबे के कई स्कूलों में भोजनमाताओं की जगह कोई और बना रहा मिड-डे-मील, विभाग ने बैठाई जांच
उन्होंने कहा था कि इस मामले में जल्दी ही सरकार स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करेगी। जिसमें निर्देशों की अवहेलना करने वाली कंपनियों पर जुर्माने का इंतजाम भी होगा।
काम की बात… रसोई पर गिरी महंगाई की मार, इन 5 उपायों से बचेगी रसोई गैस