गौलापार ब्रेकिंग : फोटो अपडेट/पशुओंं को लेने गए जंगल की ओर गए ग्रामीण को गुलदार ने मार डाला, वन विभाग के अफसरों को ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी
हल्द्वानी। गौलापार के जीतपुर रैक्वाल गांव में एक किसान को गुलदार ने हमला करके मार डाला। ग्रामीण का नाम चनर सम्मल है। घटना आज दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास की है। ग्रामीणों के अनुसार चनर सम्मल के पशु हर रोज सुबह चरने के लिए शेरनाला की ओर भेजते और दोपहर बाद उन्हें वापस ले आते।
आज शाम साढ़े तीन बजे के आसपास वे अपने पशुओं को लेने के लिए गए लेकिन काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस बीच खेतों में गुलदार के पैरों के निशान देखकर परिजनों को चनर सम्मल के साथ अनहोनी की आशंका हुई। इस पर गांव के अन्य लोग भी चनर को ढूंढने के लिए आ गए। जब ग्रामीण जंगल की ओर गए तो उन्हें चनर संभल का रक्त रंजित शव दिखाई पड़ा। बाद में ग्राम प्रधान ममता बिष्ट ने वन विभाग और पुलिस को चनर सम्मल को गुलदार द्वारा मारे जाने की जानकरी दी। जिसके बाद 108 एंबुलेंस में चनर सम्मल को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना मिलते ही वन विभाग के तराई पूर्वी वन प्रभाग की रेंजर शालिनी सिंह भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने वन विभाग को खूब खरी खोटी सुनाई।
गौलापार के नीरज रैक्वाल ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही से गुलदार को मूवमेंट गांव की ओर हो रहा है। कल जगतपुर में यही गुलदार दो बकरियों को मार गया और आज चनर सिंह पर हमला किया। उन्होंने मांग की कि पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ कर यहां से कही और ले जाया जाए। या फिर उसे आदमखोर घोषित किया जाए। उन्होंने चनर सिंह के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी उठाई। इस मौके पर प्रधान पति घनश्याम सिंह, तारेश बिष्ट व भुवन विष्ट आदी लोग मौजूद थे।