बागेश्वर ब्रेकिंग : माल्ता गांव में गुलदार ने मवेशी को मार डाला, दहशत में ग्रामीण
बागेश्वर। नगर के निकटवती माल्ता गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक छज्ञयया हुआ है। गुलदार ने गुरूवार की तड़के गांव में एक मवेशी को अपना निवाला बना लिया। ग्राम प्रधान माल्ता गणेश सिंह रावत ने बताया कि माल्ता के ढूंगापाटली समेत आसपास के गांवों में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। इस संबंध में कई बार वन विभाग को अवगत कराया गया परंत उनके द्वारा पिंजरा नहीं लगाया गया। बताया कि गुरूवार की सुबह लगभग पांच बजे माल्ता में प्रताप सिंह की दुधारू गाय पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान ने वन विभाग से प्रभावित परिवार को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की है। इधर गुलदार के आतंक के चलते गांव में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।