नानकमत्ता…गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब की चुनाव प्रक्रिया पूरी, विजयी 27 डायरेक्टरों को प्रमाण पत्र सौंपे

रुद्रपुर। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब प्रबंध कमेटी के 27 डायरेक्टर पदों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुक्रवार को मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी जयभारत सिंह ने विजयी 27 डायरेक्टरों की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र सौंपे। मतगणना 21 सीटों के लिए हुई।

जबकि छह डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हुए। प्रमाण मिलने के बाद नवनिर्वाचित डायरेक्टरों ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका। गुरुद्वारा परिसर में सरोंपा भेंट कर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को हुई मतगणना में प्रत्याशी व दो एजेंटों को मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति दी गई थी।

उत्तराखंड…वेलकम: शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन

शाहजहांपुर हल्का 22 में गुरमेज सिंह व कमलेश कौर को बराबर मत मिले। यहां 103 मतों में एक मत निरस्त हो गया। दोनों प्रत्याशियों को 51-51 मत पड़े। पर्ची डालने पर कमलेश कौर के पक्ष में पर्ची निकली। चुनाव अधिकारी ने कमलेश कौर को डायरेक्टर घोषित किया। दिनभर गुरुद्वारा परिसर में प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

उत्तराखंड…हादसा : नीम बीच पर नहाते समय गाजियाबाद के दो पर्यटक डूबे, मौत


कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एसडीएम तुषार सैनी, सीओ बीएस भंडारी, तहसीलदार सुरेश बुधलाकोटी, गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अमृतसर से पहुंचे अजीत सिंह, उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर के प्रभारी सुखविंदर सिंह थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

हल्द्वानी…हादसा : रामगढ़ में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चाचा-भतीजी की मौत


27 हल्कों में चुने गए डायरेक्टर
तहसील जसपुर व अफजलगढ़ हल्का 1- सुखवंत सिंह (निर्विरोध)
तहसील बाजपुर हल्का 2- प्रभुशरण सिंह
तहसील हल्द्वानी हल्का 3-अमरजीत सिंह
तहसील नैनीताल, चोरगलिया हल्का 4-जसवीर सिंह (निर्विरोध)
तहसील काशीपुर व रामनगर हल्का 5- विजेंदर सिंह
तहसील गदरपुर व दिनेशपुर हल्का 6- हरवंश सिंह (निर्विरोध)
तहसील रुद्रपर हल्का 7- प्रतपाल सिंह (निर्विरोध)
बिलासपुर खास हल्का 8- गुरमुख सिंह
बिलासपुर पूर्वी हल्का 9- हरबाग सिंह
तहसील किच्छा हल्का 10- निर्मल सिंह
बहेड़ी, शीशगढ़ हल्का 11- जोगिन्दर सिंह(निर्विरोध)
बरेली शहर हल्का 12- कुलदीप सिंह पन्नू
सितारगंज दक्षिण की ओर हल्का 13-चरनजीत सिंह
सितारगंज उत्तर की ओर हल्का 14-हरभजन सिंह
अमरिया पुलिस स्टेशन हल्का 15 -पलविंदर सिंह
पुलिस स्टेशन नानकमत्ता हल्का 16 -गुरदयाल सिंह
तहसील खटीमा हल्का 17- गुरवंत सिंह
न्यूरिया मझोला हल्का 18- पलविंदर सिंह पन्नू
पीलीभीत शहर हल्का 19- प्रकाश सिंह
तहसील पूरनपुर आसाम रोड उत्तर की ओर हल्का 20- सुखदेव सिंह
तहसील पूरनपुर आसाम रोड दक्षिण की ओर हल्का 21 – भूपेंद्र सिंह
शाहजहांपुर, निगोही हल्का हल्का 22- कमलेश कौर
तहसील लखीमपुर खीरी हल्का 23-हरजिंदर सिंह
निंघासन, तिकोनिया हल्का 24-गुरबाज सिंह आजाद
बरेली लाइन पार हल्का 25 – अमरजीत सिंह (निर्विरोध)
तहसील रामपुर खास हल्का 26 – गुरसेवक सिंह
तहसील मिलक हल्का 27- गुरमीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *