वाह जी @ हल्दूचौड़: मजदूरों की बस्ती में फेरी लगाकर बेचता था कच्ची शराब, पकड़ा गया

लालकुआं। पुलिस ने हल्दूचौड़ के देवरामपुर गौला गेट पर फेरी लगा कर कच्ची शराब बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने कच्ची शराब के 18 पाऊस भी बरामद किए गए हैं। हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद और उनके साथियों ने इस व्यक्ति को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल रमेश गोस्वामी और अनलि शर्मा गश्त पर थे। तभी उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि गौला गेट पर एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया है और श्रमिकों की बस्ती में घूम—घूम कर कच्ची शराब बेच रहा है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी देवरामपुर के गौला गेट पर पहुंचे।

‘आप’ को धमकी @ कालाढूंगी : कथित भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी आप नेत्री को जंगल में लेजाकर टुकड़े टुकड़े करने की धमकी, आप ने दी थाने में तहरीर

उनका कहना है कि गौला गेट तिराहे पर एक मोटर साइकिल की लाइट चमकती दिखी। जब डिस्कवर बाइक UA04B-5120 नजदीक आई तो उन्होंने बाइक सवार को रोककर उससे पूछताछ की तो बाइक सवार ने अपना नाम मदन सिंह बताया, वह बिंदुखतता के हाटाग्राम का रहने वाला है। पुलिस ने जब इस 43 वर्षीय व्यक्ति से कंघे पर लटके बैग के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसमें कच्ची शराब के पाउच हैं।

UPDATE @ हल्द्वानी: जिसे पुलिस ढूंढती रही गली—गली, वह दरोगा की बेटी गंगोलीहाट में नानी के घर मिली

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

जिन्हें वह गौला खनन में लगे श्रमिकों की बस्ती में फेरी लगाकर बेचता है। तलाशी में उसके बैग में 18 पाऊच मिले। जिनमें से तीन को खोल कर पुलिस ने सूंघकर तय किया कि उनके अंदर वास्तव में कच्ची शराब ही थी। पुलिस ने मदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग: मोबाइल लेकर तेलंगाना के सीएम हाजिर हों… अमित शाह के फर्जी वीडियो केस में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम को भेजा समन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *