हल्द्वानी ब्रेकिंग : दहेज में बाइक नहीं थी, लालची दूल्हा बारात ही नहीं लाया, अब जाएगा जेल

हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में एक दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाए अपने होने वाले जीवन साथी का इंतजार करती रह गई। पता चला कि दूल्हे मियां ने दहेज के सामान में बाइक न मिलने पर मुंह चढ़ा लिया है। जब दोपहर बाद तक बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन के परिजनों ने दूल्हें के घर फोन करके मासला जानने का प्रयास किया तो दूल्हे की नाराजगी के बारे में पता चला इसके बाद आज दुल्हन के पिता पुलिस थाने पहुंचे और दूल्हे व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

लालकुआं ब्रेकिंग : नगीना कालोनी को उजड़ने नहीं देंगे— दुर्गापाल, डीआरएम से की फोन पर बात, बैठक कर आगे की रणनीति बनाई

मिली जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा के लाइन नंबर 18 विासी अरशद अली की बेटी आसिया की शादी बिलासपुर के रहने वाले आसिफ खान के साथ तय हुई थी। 26 जून को बारात आनी थी। लेकिन जब तय समय पर बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन के परिजनों को चिंता होने लगी। उन्होंने आसिफ के घर फोन करके बारात में हो रही देरी की वजह जाननी चाही तो पता चला कि दूल्हा आसिफ दहेज में बाइक न मिलने से नाराज हो गया है।

कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड में पिछले चार महीने में सबसे राहत भरा दिन, कुल 82 नए केस मिले, दो की मौत और 122 की घर वापसी, जानें अपने जिले का हाल

इधर अरशद ने बारात के स्वागत के लिए अपनी ओर से अच्छी से अच्छी व्यवस्था की थी। एक वैंक्विट हाल में विवाह की तैयारी की थी। कोविड के बावजूद बेहतरीन खाने व साज सज्जा का इंतजाम किया गया था। ऐसे में सारी तैयारियां धरी रह गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए युवा पर्यटकों के ग्रुप में से तीन लोग गंगा में बहे, एक युवती को बचाया, युवक- युवती लापता

ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले, दो की मौत 4 ने जीती जिंदगीकी जंग

आज अरशद अली वनभूलपुरा पुलिस थाने पहुंचे और अपनी सारी पीड़ा तहरीर में लिखकर पुलिस को सोंप दी। पुलिस ने दूल्हे आसिफ और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *