ब्रेकिंग @ हल्द्वानी : एबीवीपी का जिला संयोजक मारपीट, तोडफोड़ और बलवा करने के के आरोप में गिरफ्तार
हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में तीन तास रोड पर बलवा करने और दुकान में घुसकर तोड़फोड़ तथा दुकानदार से मारपीट करने के आरोपी एबीवीपी के जिला संयोजक देवेंद्र बिष्ट को पुलिस ने धर दबोचा है। उसे अदालत में पेश करने किया गया। अदालत ने उसे न्ययिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में तीन तास रोड पर 23 अगस्त की शाम युवकों के एक गुट पर आपस में झगड़ा करने और जब पास के दुकानदार ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो उसकी दुकान में घुसकर उस पर हमला करने तथा दुकान में तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए करायल चतुर सिंह निवासी हरक सिंह बिष्ट ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया था कि शोर शराबा सुनकर सौरभ बिष्ट आवासीय परिसर से नीचे आया और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। आरोप है कि तोड़फोड़ कर रहे गोविंद गैड़ा, नीरज गैड़ा, सुनील राणा, एबीवीपी जिला संयोजक देवेंद्र बिष्ट, सूरज नेगी, निश्चय व आठ से 10 अज्ञात लड़कों ने हॉकी, डंडे व रॉड से हमला कर दिया।
मेडिकल कालेज में कोरोना @ हल्द्वानी : एमबीबीएस की दो और छात्राओं में कोरोना की पुष्टि
टीपीनगर चौकी प्रभारी के अनुसार सभी आरोपितों पर धारा 125, 147, 149, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्र नेता देवेंद्र बिष्ट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।