विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुई हल्द्वानी निवासी इन्द्रा तिवारी’इन्दु’

नैनिताल। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रवक्ता इन्द्रा तिवारी ‘इन्दु’ ने दुनिया के सबसे बड़े कवि सम्मेलन में प्रतिभाग कर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा कर बढ़ाया शहर का मान।
हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा प्रदत्त यह सम्मान बुलंदी संस्था द्वारा रुद्रपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में बुलंदी संस्था के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कवि बादल बाजपुरी एवं संरक्षक अंतरराष्ट्रीय कवि पंकज प्रकाश द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर इन्द्रा की तीसरी किताब “भक्ति के रंग प्रभु के संग” का भी विमोचन किया गया। हॉवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित उक्त आयोजन में दुनिया के 55 देशों के हिंदी कवियो सहित 1205 कलमकारो ने प्रतिभाग किया,साथ ही यह आयोजन 220 घंटे अनवरत आयोजित हुआ। बुलंदी संस्था ने वर्ष 2021 और 2022 में 207 घंटे और 400 घंटे अनवरत वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित करवाकर तीन बार विश्व वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है। इन्द्रा जी की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक विवेक कश्यप, प्रधानाचार्य खीम सिंह बिष्ट सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *