आंदोलन #हल्द्वानी: पांचवें दिन भी जारी रहा एसटीएच उपनल कर्मियों का आंदोलन, मैनेजमेंट का मानवता की बातें न करने की दी नसीहत
हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी की उपनल कर्मचारी समिति के बैनर तले आज पांचवें दिन भी उपनल कर्मचारियों का अंदोलन जारी रहा।
इस दौरान गुस्साए कर्मचारियों ने कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज के प्रबन्धन द्वारा कहा जा रहा है कि उपनल कर्मचारी मानवता व जनता के हित को देखते हुये अपने काम पर वापस लौट आएं। कर्मचारियों ने सवाल किया है कि प्रबंधन को मानवता का ख्याल उस समय क्यों नहीं आता है जब इतने कम मानदेय पर वे अपने बच्चों के पेट पालने को मजबूर रहते हैं।
कर्मचारियों का कहना था कि मानवता का पाठ पढ़ाना आसान है परन्तु परिवार का तथा बच्चों का इतने कम वेतन में भरण पोषण करना अत्यन्त कठिन हैं। सरकार को कर्मचारियों की कोई भी सुध नहीं है, वह केवल झूठी घोषणा कर सकती है, इस बार समस्त कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग है, चाहे सरकार व शासन – प्रशासन कुछ भी कर लें।
जब तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है, तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा। सभा को सम्बोधित करने वालों में पीएस बोरा, प्रकाश शर्मा, खेमराज साहू, अजय कुमार, धर्मेन्द्र जोशी, सुशील कुमार, कम होगी, प्रेमा ओली, राजेन्द्र राणा, चन्द्र कफलिटया, पनरराम बेलवाल, संजय महेश कुमार, संजू जोशी, दीपक कुमार, पृथ्वी, संतोष कुमार, सत्यवती आदि कर्मचारी शामिल थे।