दहेज का दानव…#हल्द्वानी : गौलापार के इस गांव की महिला ने दर्ज कराया पति, ससुर व सास पर दहेज उत्पीड़न का केस, बच्ची व खुद को बताया जान का खतरा

हल्द्वानी। गौलापार की एक महिला ने अपने पति व सास—ससुर पर चार साल पहले 15—20 दिन की नवजात बच्ची के साथ घर से निकालने और अब बच्ची समेत उसे धमकियां देने का आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। काठगोदाम पुलिस ने पीड़िता के पति व सास ससुर के खिलाफ, मारपीट, धमकियां देने व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार गौलापार के कुंवरपुर चौराहे के पास रहने वाली कोमल शर्मा ने काठगोदाम पुलिस थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि उसका विवाह नवंबर 20215 को गौलापार के ही दौलतपुर के लखनपुर निवासी प्रकाश चंद्र शर्मा के साथ् हुआ था। कुछ समय तक तो पति व ससुरालियों का व्यवहार उसके प​्रति ठीक था लेकिन बाद में वे उसे दहेज कम लाने के लिए ताने देने लगे। जबकि उसके माता पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज देकर उसे ससुराल विदा किया था। धीरे धीरे ससुरालियों ने पीड़िता के साथ हाथापाई भी शुरू कर दी।

वे उसके माता पिता से दस लाख रूपये व अच्छी कार मांगने के लिए उस पर दवाब बनने लगे। जब उसने अपने माता पिता से यह बात बताई तो उन्होंने अब दहेज देने में असमर्थता व्यक्त की। अप्रैल 2017 में उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके 15 बीस दिन बाद ही उसके ससुरालियों ने उसे मारपीट की बच्ची के साथ् घर से निकाल दिया। इसके बाद वह बच्ची को लेकर अपने मायके आ गई और तब से वहीं रह रही है। पीड़िता का कहना है कि तब से उसके पति या ससुरालियों ने न तो उसे खर्चा दिया और न ही उसे वापस लेने आए।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


अब वे उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर ससुराल में वापस आना है तो दस लाख रूपये और कार लेकर ही आना वर्ना घर में घुसने नहीं देंगे। उसका आरोप है कि पति, सास व ससुर की ओर से उसे व उसकी बेटी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


उसने पुलिस से जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। इस पर काठगोदाम पुलिस ने पीड़िता की सास माधवी देवी, ससुर जीवन चंद्र शर्मा व पति प्रकाश चंद्र शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 498ए, 504, तथा 506 के साथ दहेज एक्ट की धारा 3 व चार के तहत मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *