लालकुआं… चुनाव : हल्दूचौड़ में खुला हरीश रावत का चुनाव कार्यालय

लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने आज हल्दूचौड़ में अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर दिया। इस मौके उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा को उत्तराखंड की आदर्श विधानसभा बनाने के लिए वे प्रयास जारी रखेंगे। यहां स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, महिला महाविद्यालय समेत तमाम ऐसे संस्थान लाए जाएंगे।

सितारगंज… चुनाव : बसपा पसे जुड़ रहे हर वर्ग के लोग, पार्टी प्रत्याशी नारायण पाल से मिलने पहुंचे, जताई बसपा में आस्था

जिनसे लालकुआं के विकास में चार चांद लग जाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 5 वर्ष के भीतर 4 लाख लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा तथा 5 लाख जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उन्हें सालाना 40 हजार दिए जाएंगे। उन्होंने इस बात का भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनते ही गैस सिलेंडर के दाम 500रूपये से ऊपर नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर चिकित्सा सुविधाएं आपके द्वार तक पहुचेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के तत्काल बाद वह क्षेत्र के डंपर स्वामियों की भी समस्या का समाधान प्राथमिकता से करेंगे।

लालकुआं…चुनाव : अब बिंदुखत्ता में कबड्डी खेलते दिखे हरदा

भाजपा शासन में रोक दी गईं विकास योजनाएं कांग्रेस सरकार आते ही एक बार फिर से शुरू की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हरीश रावत हमेशा एक दोस्त की भांति लालकुआं की जनता के बीच उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि है चुनाव उत्तराखंड के भविष्य का चुनाव है एक ओर संकीर्ण मानसिकता वाले लोग हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस है जो सामाजिक समरसता सामाजिक सौहार्द और सद्भावना के साथ उत्तराखंड को देश के विकसित राज्यों की ओर ले जाने के लिए कृत संकल्प है।

यह भी पढ़ें 👉  बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने कैंची धाम के दर्शन किए, देखें वि​डियों

सितारगंज… दलबदल : नानकमत्ता की पूर्व आप प्रत्याशी भाजपा में शामिल, सौरभ बहुगुणा ने दिलाई सदस्यता

इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश दुम्का, नंदकिशोर कपिल, देवकीनंदन सुयाल, बीना जोशी, पंकज दुर्गापाल, उमेश कबडवाल, राजेंद्र सिंह, रमेश चंद्र तिवारी, दया किशन बमेटा, बच्ची पांडे, मोहन सिंह राणा, रुक्मणी नेगी,मनमोहन बिष्ट, रजनी देवी, सीमा पाठक, कीर्ति पाठक, दिनेश नौटियाल,रमेश चंद्र जोशी,शंकर जोशी, बालम सिंह बिष्ट,समेत अनेकों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हे भगवान…कोटा में नीट की तैयारी कर रहे रोहतक के छात्र ने लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तराखंड… भावना(त्मक) पांडे : हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को हराकर उत्तरकाशी और यूएस नगर ने जीती टेनिस बाल क्रिकेट की अंडर -17 अंडर- 14 प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *