कुमाऊं… बिजली विभाग के अधिकारी बन कर ग्रामीणों को ठगने आए थे, एक पकड़ा गया, दो फरार

जसपुर। जसपुर के खेड़ा लक्ष्मीपुर गांव में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बन कर आए ठगों ने ग्रामीणों को बिजली चोरी के आरोप में जेल भेजने का खौफ दिखाकर रुपए ठगने का प्रयास किया ऐन वक्त पर ठाकुरों की हकीकत ग्रामीणों को पता लग गई और उनमें से एक को ग्रामीणों ने दबोच लिया देर शाम ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार खेड़ा लक्ष्मीपुर गांव निवासी मोहसिम ने इस मामले में ठगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। कल 10 बजे रात्रि को तीन अज्ञात लोग मोहसिन के घर पहुंचे, और बोले कि वे बिजली विभाग के कर्मचारी हैं । जिसम दो ने अपने आप को एसडीओ तथा जेई एक ने लाइन मैन बताया। उन्होंने कहा कि तुम लोगों के कटिया डाली है अगर मुकदमे से बचना चाहते हो तो 20000 हजार रूपये दो यदि नहीं दोगे तो तुम्हें बिजली चोरी के केस में फसा देंगे। जब मोहसिन ने मना किया कि उसने बिजली के कटिया नहीं डाले ते तीनों व्यक्ति धमकाने लगे तो वह डर गया तो शोर मचाया फिर भी ठगों ने उससे 2000 हजार रुपये ले लिये उसके बाद ठग नौशाद के घर गये तो उसे भी जेल भेजने का सर दिखा कर रुपए मांगने लगे। इतने में एक ग्रामीण मेहराटी ने बताया कि ये बिजली विभाग के नहीं है। इतने में वो तीनों व्यक्ति भागने लगे तो ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो एक को पकड़ लिया गया। जिसके गिरने से चोटे भी आई। नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जाकिर निवासी इस्लम नगर थाना कुण्डा तथा अपने दो अन्य भागे साथियों के नाम गुलशेर तथा आजम उर्फ नन्हे निवासी इस्लाम नगर थाना कुण्डा बताया। ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : शादी के रसगुल्ले खाने के बाद बिगड़ी 11 बच्चों सहित 15 की तबीयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *