उत्तराखंड…कोरोना : इस जिले के स्कूलों में दो दिन आन लाइन पढ़ाई के निर्देश, प्रदेश में 38 नए रोगी मिले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना और ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की कार्रवाई शुरू हो गई है। आज उधमसिंह नगर के जिला प्रशासन ने समस्त सरकारी अद्र्धशासकीय व निजी विद्यालयों में दो दिन आन लाइन पढ़ाई का आदेश जारी कर दिया। उधर राज्य के राज्य के 6 जिलों में आज कुल 38 नए मामले सामने आए हैं।

इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344881 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 42 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331043 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज एक कोरोना संक्रमित ने देहरादून में दम भी तोड़ा।

हल्द्वानी ब्रेकिंग… हे भगवान : जंगल की ओर गए दमुवाढूंगा के युवक को जंगली जानवर ने मार डाला, 26 से लापता था मुकेश


उधमसिंह नगर के अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र ने आज आदेश जारी कर दिए कि जिले में बढ़ते हुए कोविड-19 के नये संस्करण ओमिक्राॅन के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त के निर्देशों के क्रम में कोविड-19 के नये संस्करण ओमिक्राॅन के बढ़ते संक्रमण के कारण जनपद ऊधम सिंह नगर में विद्यालय में जाने वाले छात्र व छात्राओं में ओमिक्राॅन संक्रमण के आसन्न खतरे से बचाव के दृष्टिगत 30 दिसम्बर,2021 दिन गुरूवार से 31 दिसम्बर,2021 दिन शुक्रवार को जनपद को जनपद ऊधम सिंह नगर के समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

हल्द्वानी… बोले तो हरामखोर : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बयान से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला


पिछले 24 घंटों में 38 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले में 21 ,हरिद्वार में 3 , नैनीताल जिले में 6, उधमसिंह नगर में 02 , पौडी में 5 और बागेश्वर में 1 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: 450 पार पहुंचा डायरिया का आंकड़ा, 12दिन में ही इतने मामले आए सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *