चंपावत… # अपराध : विवाहिता की मौत के मामले में पति गिरफ्तार
चम्पावत। बाराकोट के पोखरीखाल निवासी विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतका के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिसासत में भेज दिया है।
इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बाराकोट के पोखरीखाल में शुक्रवार रात सरिता उर्फ सुषमा अधिकारी (28)पत्नी प्रकाश सिंह अधिकारी का शव घर से करीब 200 मीटर दूर पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ मिला था।
मृतका के पिता कुंदन सिंह माहरा की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी पति प्रकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। शनिवार रात पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था।
इंटरनेशनल… #उपलब्धि : चंडीगढ़ की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल का सूखा समाप्त
एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हल्द्वानी… #राजनीति : अभिमन्यु… चक्रव्यूह में फंस गया है तू