सितारगंज… #गुस्से में किसान : नानकमत्ता क्षेत्र के किसानों के खेतों में भरा पानी, नहीं हो पा रही गन्ने और धान की कटाई, नाराज किसानों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
नानकमत्ता क्षेत्र के किसानों के सैकड़ों एकड़ खेतों में डैम का पानी भर गया है। इससे किसान परेशान हैं। जलभराव के कारण किसान अपने खेतों से गन्ने और धान की फसल नहीं काट पा रहे हैं। इससे नाराज किसानों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

हल्द्वानी… #कांग्रेस : नैनीताल और उधमसिंह नगर से 16 को राहुल गांधी की रैली में देहरादून जाएंगे 30 से 35 हजार लोग, यह तो ट्रेलर है आगे आगे देखिये होता है क्या…सुमित


सोमवार को तहसील पहुंचे नानकमत्ता क्षेत्र के किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि उनके खेत में काफी दिनों से नानकमत्ता डैम का पानी भरा हुआ है। जिससे वह परेशान हैं। किसानों के अनुसार वे गन्ने और धान की फसल नहीं काट पा रहे इससे उनको लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।

इंटरनेशनल… #उपलब्धि : चंडीगढ़ की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल का सूखा समाप्त

कहा कि बार बार समस्या से अवगत लड़ाने के बावजूद प्रशासन कोई समाधान नहीं निकाल रहा। इससे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। उनको जलभराव से काफी नुकसान हो रहा है। किसान सतवंत सिंह बागी ने उग्र आंदोलन व चक्का जाम करने की बात कही। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष अमृत पाल सिंह मान का कहना है कि प्रशासन अगर जल्द ही समस्या से निजात नहीं दिलाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज से बिगड़ेगा मौसम, आंधी और बारिश का पूर्वानुमान

लालकुआं… #लव-सेक्स और धोखा : घोड़ानाला की रहने वाली महिला के साथ सब्जी विक्रेता ने की ऐसे चीटिंग, मामला पहुंचा कोतवाली

इस मौके पर मनीष सिंह, हरचरन सिंह, सतनाम सिंह, गुरनाम सिंह, जसवीर सिंह, गुरमुख सिंह, हरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, नानक सिंह, प्रेम सिंह, मैन सिंह, हरविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, छिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

हल्द्वानी… #राजनीति : अभिमन्यु… चक्रव्यूह में फंस गया है तू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *