हल्द्वानी…या अल्लाह : दहेज में नहीं मिली कार तो बहू के साथ मारपीट, देवर ने डाला इज्जत पर हाथ और अब घर से निकाल दिया, केस दर्ज

​हल्द्वानी। दहेज के लालची एक बहू के ससुरालियों ने पहले तो बहू को प्रताड़नाएं दी फिर उसके देवर ने उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया और जब बहू ने इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे धमका कर चुप कर दिया। इसके दो माह बाद कल शाम को ससुरालियों ने बहू के साथ दोबारा मारपीट कर और उसे पहने हुए वस्त्रों में ही घर से धकिया दिया। बहू की तहरीर पर वनभूलपुरा पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार गौजाजाली निवासी पीड़िता का निकाह 24 फरवरी 2021 को चांद बाबू के साथ हुआ था। विवाह में उसके पिता ने दस लाख से अधिक रूपये खर्च किए थे लेकिन ससुरालियों को कार चखहिए थी। इसी बात से वे उससे नाराज चल रहे थे।

हल्द्वानी…चार बच्चों को छोड़कर मायके आई पत्नी को मनाने पहुंचा पति, पांच दिन बाद ढेला के जंगल में मिली पति लाश, ससुरालियों पर केस

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

आरोप है कि पीड़िता को पति चांद बाबू, ससुर जाकिर हुसैन, सास कमर जहां और देवर रिजवान उसे आए दिन दहेज में कार न मिलने की बात कह कर उसे हमेशा ताने मारते। जिससे वह मानसिक रूप से कमजोर होती जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

सुप्रभात…आज का पंचांग, यह परीक्षा टली, वीडियो कैकयी निदंनीय या वंदनीय और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल


तहरीर के मुताबिक इस वर्ष 15 मई को उसके देवर रिजवान ने उससे शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो उसने पीड़िता के साथ गाली गलौच के साथ मारपीट भी की।

हल्द्वानी…पहाड़ का सफर व माल भाड़ा महंगा होते ही बढ़ गई महंगाई की आशंका, जानिए शहरों के बीच नया किराया

जब उसने इसकी शिकायत सास— ससुर व पति से की तो सबने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा और यह बात घर से बाहर निकलने पर उसे जान से मारने की धमकियां भी दीं। कल शाम साढ़े छह बजे उसके ससुरालियों ने उसे मारपीट कर सिर्फ पहने हुए कपड़ों में घर से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

कुमाऊं… आंचल की स्कीम : 400 ग्राम पॉलीथीन एकत्र करने पर जीती वॉशिंग मशीन


पीड़िता का कहना है उसके पिता द्वारा निकाह के समय दिया गया समस्त स्त्रीधन भी ससुराल में ही है। जिसे ससुराली खुर्द बुर्द कर सकते हैं।
पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *