लालकुआं…दुस्साहस : दहेज की भूख शांत न हुई तो डेढ साल के बेटे को बेचने चला था पिता, विरोध पर पत्नी की हत्या का आरोप, केस दर्ज— जांच जारी

लालकुआं। लोग बेटियों की शादी इस उम्मीद से करते हैं कि विवाह के बाद उनकी घर गृहस्थी अच्छी तरह से चले लेकिन जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, यदि उसका पचास फीसदी भी सच है तो हर व्यक्ति को अपनी बेटी विदा करने से पहले हजार बार सोचना होगा।

मामला लालकुआं के हल्दूचौड़ के गंगापुर गांव का है। यहां एक विवाह के बाद दो साल और दो महीने बाद मौत का शिकार हुई एक महिला के पति पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए उसके भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि जब पति की ससुराल से दहेज की भूख शांत नहीं हुई तो उसने अपने इकलौते बेटे को अपने बड़े भाई को बेचने की योजना बना ली। आरोपी पति ने बेटे का सौदा अपने बड़े भाई से 15 लाख रूपये में किया। लेकिन जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई।

उत्तराखंड…ओह तेरी : ससुराल छोड़ने का झांसा देकर बुजुर्ग को ठग गए दो युवक

आरोप है कि मायके वालों को बताया गया कि लो ब्लड प्रेशर के कारण उसकी तबीयत खराब है लेकिन जब मायके वाले हल्दूचौड़ पहुंचे तो पता चला कि उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया है जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई का आरोप है कि उसके गले में दबाए जाने के निशान साफ दिखाई पड़ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

उत्तराखंड…आर्डर—आर्डर : पिता के हत्यारे बेटे समेत चार को आजीवन कारावास


कोतवाली लालकुआं में दी गई तहरीर में नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर के पहाड़पानी क्षेत्र के अनपा गांव निवासी अनिल सिंह ने बताया है कि उसकी बहन पूजा का विवाह 7 दिसंबर 2019 को घोड़ाखाल मंदिर बैंकट हॉल भवाली में हिंदू रीति रिवाज के साथ हल्दूचौड़ के गंगापुर निवासी कमलेश बिष्ट पुत्र जीत सिंह के साथ हुआ था। विवाह में पूजा के परिवार के लोगों द्वारा समस्त जेवरात, सामान के अतिरिक्त 50000रूपये नकद भी दिये थे, किंतु उक्त दहेज से दामाद कमलेश बिष्ट संतुष्ट नहीं था ।

हल्द्वानी…शाबाश: किराये के मकान से आई—20 कार चुराने वाले पति— पत्नी गिरफ्तार, ये है पूरी कहानी

शादी के बाद पता चला कि कमलेश बिष्ट शराबी व जुआरी प्रवृत्ति का है वह अक्सर पूजा के पिता से पूजा के माध्यम से पैसों की मांग करता रहता था। अनिल के पिता अपनी हैसियत के अनुसार अपने दामाद कमलेश बिष्ट को पैसा दिया करते थे। इसी बीच पूजा ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसकी उम्र इस समय लगभग डेढ़ साल है । उस बच्चे को बेचने का सौदा कमलेश बिष्ट ने अपने बड़े भाई पंकज बिष्ट के साथ पन्द्रह लाख रुपये में कर दिया था। कमलेश पूजा पर दबाव डालता था कि बच्चे को उसके बड़े भाई पंकज बिष्ट को दे दे, उसकी कोई औलाद नहीं है, जब पूजा इसके लिए मना करती तो कमलेश उसके साथ मारपीट करता था।

नालागढ़…ये क्या : माजरा के नाले में मोर की मौत, ग्रामीणों ने कचरा प्लांट पर लगाया जहरीला पानी छोड़ने का आरोप

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद


तहरीर के अनुसार का पूजा का छोटा भाई ललित एक साल अपनी बहन पूजा के घर पर रहा, वहां उसने देखा था कि कमलेश बिष्ट रोज ही पूजा के साथ मारपीट करता था। ललित इसका विरोध करता तो वह ललित के साथ भी मारपीट करता था । शादी के बाद से लगातार कमलेश बिष्ट ने प्रार्थी की बहन पूजा को दहेज के लिए अत्यधिक प्रताड़ित किया गया है। पूजा के पिताजी जब कमलेश बिष्ट को समझाने गंगापुर हल्दूचौड़ गये तो कमलेश बिष्ट के पिता जीत सिंह व बबलू सिजवाली ने उनको आश्वासन दिया था कि कमलेश पूजा के साथ मारपीट नहीं करेगा, किंतु उसकी हरकतें जारी रही ।

उत्तराखंड… ब्रेकिंग : बाथरूम जाने के बहाने तीन बाल अपराधी फरार

कमलेश बिष्ट पूजा से बच्चे को अपने भाई को सौंपे के लिए भी उसके साथ मारपीट करता।
1 मार्च यानी कल कमलेश के बहनोई का फोन पूजा के भाई ललित के पास आया कि तुम्हारी बहन पूजा लो ब्लड प्रेशर के कारण बेहोश है। यह फोन 5.57 बजे आया । इस पर पूजा का पूरा परिवार हल्दूचौड़ आये तो पता चला कि पूजा के सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गये हैं, जब सभी लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि पूजा की मृत्यु हो गयी है।

उत्तराखंड…काम की खबर: सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी का समय बदला, जल्‍द निकलें घर से

आज प्रातः पता चला कि पूजा की लाश मोर्चरी में रखी है तथा उसके गले में निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। तहरीर में अनिल ने आरोप लगाया है कि कमलेश बिष्ट ने पूजा को धमकी दी थी कि अगर लड़के को मेरे भाई पंकज बिष्ट को नही दिया तो मैं उसे जबरद्स्ती छीनकर पंकज बिष्ट को दे दूंगा चाहे मुझे पूजा को मारना ही क्यों ना पड़े । पैसों की खातिर कमलेश बिष्ट ने पूजा बिष्ट को जान से मार दिया है तथा वह खुलेआम धमकी दे रहा है कि अगर तुमने रिपोर्ट लिखाई तो पूरे परिवार को जेल से बाहर आने पर मार दूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

डोईवाला…हादसा : सड़क दुर्घटना में युवती समेत दो की मौत की मौत, 3 घायल


इधर मृतका के शव का हल्द्वानी पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया, तथा शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने उक्त मामले को दहेज हत्या के तहत दर्ज कर लिया है, मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी करेंगे।

उत्तराखंड… भारतीय छात्र की गोलीबारी में मौत से यूक्रेन में फंसे छात्रों के स्वजन सहमे

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने घटनास्थल पर जाकर मामले की बारीकी से जांच की। तथा संबंधित लोगों के बारी बारी से बयान दर्ज किए, इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मृतका का शव गौशाला में बरामद हुआ, तथा गौशाला के बाहर नुवान की शीशी भी पड़ी हुई थी, बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *