अल्मोड़ा- कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ

अल्मोड़ा- कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के तत्वाधान में आज 14 जून 2023 से संयोजक कुमारी ज्योति सतवाल के दिशा निर्देशन, मार्गदर्शन, कुशल प्रशिक्षण व अनुभवी नेतृत्व में प्रातः 5:00 बजे से रामलीला मैदान मानस पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स हॉल में पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ किया गया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि जसोद सिंह बिष्ट (राज्य प्रभारी) पतंजलि किसान सेवा समिति उत्तराखण्ड , एवम विशिष्ठ अतिथि रूप सिंह बिष्ट (जिला प्रभारी) पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की जिला शाखा अल्मोड़ा रहे । जिसमें श्रीमती मीना रावत, श्रीमती माया भोज ,श्रीमती तुलसी सिराड़ी, श्रीमती मंजू विष्ट कमल कुमार बिष्ट कुमारी ज्योति सतवाल, संयोजक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के नेतृत्व एवं कुशल प्रशिक्षण योग शिविर शुरू किया गया।

शिविर में योग की विशेषताओं को बताते हुए उसकी महत्वता और योग प्राणायाम का नियमित अभ्यास करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही के प्राणायाम व योगासन व योग द्वारा उपचार और विधियों को को विस्तार से बताया गया। जिसमें श्रीमती मीना रावत अवनि बिष्ट, अन्नू कुमारी ,वर्षा मेहता, विजय भट्ट, तेजस शर्मा, माही बिरोरिया, अंशिका बिष्ट ,प्रतीक बिष्ट ,प्रज्ञा कठायत, ने योग शिविर में शामिल होकर योग सिखा एवं प्राणायाम किया।

जिसके वाद मौहल्ले के रास्तों और नालियों पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें पूर्वी पोखर खाली वाले रास्ते व होमगार्ड ऑफिस वाले रास्ते को जोड़ने वाले रास्ते में नालियों व रास्तों की साफ-सफाई की गई, इस दौरान कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की संयोजक कुमारी ज्योति सतवाल ने सभी से अपने घरों के आसपास नाली और रास्तों में गंदगी ना करने और साफ सफाई का ध्यान रखने का संदेश देकर अपील करते हुए कहा कि आम जनमानस इस तरह के अभियानों मेंअधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपनी भागीदारी निभाकर समाज को साफ स्वस्थ और मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा और जन-जन को जागरूक करने के लिए वे और बड़े स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम और शिविरों का आयोजन भविष्य में आयोजित करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदरीनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *